- Hindi Information
- Nationwide
- Dainik Bhaskar Morning Information Temporary; Kunal Kamra PF Withdrawal | Ramji Lal Suman
3 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर PF अकाउंट होल्डर्स की जरूरत की रही, अब PF के पैसे ATM-UPI से निकालने की सुविधा मिलने वाली है। एक खबर राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सांसद के घर पर हुए हमले की रही।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में..

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों पर उपचुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ये सीटें खाली हुई थीं।
- हैदराबाद और लखनऊ के बीच IPL का 7वां मैच शाम 7:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।
- फ्रांस में यूक्रेन समिट का आयोजन। इसमें यूरोपीय देशों के लीडर्स शामिल होंगे।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. PF के पैसे निकालने का आसान तरीका, एक लाख तक की रकम ATM-UPI से निकाल सकें अब UPI और ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी। इसकी शुरुआत मई के अंत या जून से होगी। पैसे निकालने की लिमिट एक लाख रुपए रहेगी। फिलहाल EPFO मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम करना होता है। इस प्रोसेस में करीब 2 हफ्ते लगते हैं।

2. सुप्रीम कोर्ट बोला- रेप पर इलाहाबाद HC की टिप्पणी असंवेदनशील, फैसले पर रोक लगाई सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट पकड़ना और उसके पायजामे के नाड़े को तोड़ना रेप या अटेम्प्ट टु रेप नहीं है। जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की बेंच ने कहा-

हाईकोर्ट के ऑर्डर में की गई कुछ टिप्पणियां पूरी तरह असंवेदनशील और अमानवीय नजरिया दिखाती हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा था: किसी लड़की के निजी अंग पकड़ लेना, उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ देना और जबरन उसे पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश से रेप या ‘अटेम्प्ट टु रेप’ का मामला नहीं बनता। 17 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा ने ये फैसला सुनाते हुए 2 आरोपियों पर लगी धाराएं बदल दीं। वहीं 3 आरोपियों के खिलाफ दायर क्रिमिनल रिवीजन पिटीशन स्वीकार कर ली थी।
3. राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सांसद के घर हमला, आगरा में करणी सेना ने बवाल किया

आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का घर घेरने निकले करणी सेना के कार्यकर्ता।
राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर पहुंचे। गेट तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बवाल के वक्त सांसद रामजीलाल दिल्ली में थे। जिस समय उनके घर हमला हुआ, वहां से 1 किमी दूरी पर CM योगी का कार्यक्रम चल रहा था।
अब सपा सांसद का बयान पढ़िए: सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. देश में ढाई घंटे UPI और बैंकिंग सर्विस ठप रहीं, GPay, Paytm से लेनदेन में दिक्कत हुई 26 मार्च को देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) करीब ढाई घंटे डाउन रहा। शाम 7 बजे से 9:30 बजे के बीच UPI पेमेंट्स में दिक्कतें आईं। इसके अलावा, 10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेज भी प्रभावित हुईं। इस दौरान 23,000 शिकायतें दर्ज की गईं। यूजर्स फंड ट्रांसफर और लॉगिन एक्सेस भी नहीं कर पा रहे थे।
ट्रांजैक्शन में दिक्कत की वजह: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा, ‘यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण UPI में दिक्कत आई।’ भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम को NPCI ऑपरेट करती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. कॉमेडियन कुणाल की सीतारमण पर पैरोडी, कहा- कमाई लूटने साड़ी वाली दीदी आई, नाम निर्मला ताई कॉमेडियन कुणाल कामरा ने नया VIDEO पोस्ट कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। कुणाल ने पैरोडी सॉन्ग में कहा-

देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई सैलरी चुराने ये है आई, मिडिस क्लास दबाने ये है आई पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसके निर्मला ताई
5 दिन में ऐसे 3 वीडियो पोस्ट कर चुके: कुणाल ने 22 मार्च को पैरोडी सॉन्ग पोस्ट किया था। इसमें बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था।’ इस मामले में उनके खिलाफ FIR हो चुकी है, पुलिस 2 बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है। कामरा ने 25 मार्च को पैरोडी सॉन्ग पोस्ट किया। हम होंगे कामयाब की लाइन को बदलकर उन्होंने ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. गाजा में पहली बार हमास का विरोध, संगठन को आतंकी बताया, सत्ता छोड़ने की मांग की

उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया में एक रैली में हजारों फिलिस्तीनी शामिल हुए। प्रदर्शन में एक बच्ची पोस्टर लिए हुए थी, जिस पर लिखा था- ‘फिलिस्तीन के बच्चे जीना चाहते हैं।’
फिलिस्तीन के गाजा में पहली बार हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 3 जगहों पर हुए प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए। इन्होंने हमास को आतंकी संगठन कहा और सत्ता छोड़ने की मांग की। लोगों ने ‘जंग खत्म करो’ और ‘फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं’, लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
जंग में 50 हजार फिलिस्तीनियों की मौत: 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में अब तक 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। गाजा में 1.75 लाख बिल्डिंग्स यानी कि 72% से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। घर, स्कूल, अस्पताल और बाजार खंडहर बन गए हैं। लोग बेघर हो गए हैं और उनके पास रहने की कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है। गाजा की लगभग पूरी आबादी (20 लाख से ज्यादा लोग) को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. IPL 2025: कोलकाता ने पहला मैच जीता, राजस्थान लगातार दूसरा मैच हारी

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL-18 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। क्विंटन डी कॉक ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। कोलकाता ने जीत का टारगेट 17.3 ओवर में 2 विकेट पर चेज कर लिया। RR की टीम लगातार दूसरा मुकाबला हारी है।
मैच के हाईलाइट्स: राजस्थान से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। कोलकाता से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। KKR से कॉक 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (कप्तान) 18 रन बनाकर आउट हुए। पूरी खबर यहां पढ़ें…
🎭आज का कार्टून…

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- जज कैश केस: पुलिस ने स्टोर रूम सील किया: यहीं अधजले नोट मिले थे; FIR की मांग पर सुप्रीम कोर्ट बोला- पिटीशनर बयानबाजी न करें (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: भारत 307 हॉवित्जर तोपें खरीदेगा: रक्षा मंत्रालय ने ₹6900 करोड़ की डील साइन की; पहली बार इतनी स्वदेशी तोपें सेना में शामिल होंगी (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: सुप्रीम कोर्ट बोला- पेड़ काटना इंसान की हत्या से बदतर: ताज महल के आस-पास 454 पेड़ काटे थे; प्रति पेड़ ₹1 लाख जुर्माना लगाया (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: BJP सरकार का विनेश फोगाट को नौकरी का ऑफर: कांग्रेस MLA का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान; पेरिस ओलिंपिक से बिना मेडल जीते लौटी थीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बेल्जियम बोला- भगोड़ा हीरा कारोबारी चोकसी हमारे यहां: हमें प्रत्यर्पण प्रक्रिया की जानकारी; मेहुल ₹13,850 करोड़ के PNB घोटाले का आरोपी (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकारें भ्रामक विज्ञापन रोकने का सिस्टम बनाएं: जहां लोग शिकायत कर सकें, दो महीने में उनका समाधान हो (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका शराब-कृषि उत्पाद सस्ते कराने पर अड़ा: भारत का बीच का रास्ता निकालने पर जोर, दोनों देशों में टैरिफ को लेकर हुई बातचीत (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प ने वोटिंग नियम बदले, अब नागरिकता का सबूत जरूरी: पासपोर्ट दिखाना होगा; कहा- भारत में बायोमेट्रिक इस्तेमाल हो रहा, हम पुराने तरीके पर अटके (पढ़ें पूरी खबर)
🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…
नील आर्मस्ट्रांग की घड़ी नीलाम हो रही

इसे घड़ी को खरीदने के लिए आप नीलामी घर की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrauction.com पर जा सकते हैं।
चांद पर पहला कदम रखने वाले एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग की लग्जरी घड़ी ऑनलाइन नीलाम की जा रही है। 18 कैरेट गोल्ड से बनी ये घड़ी आर्मस्ट्रांग को 25 नवंबर, 1969 को ह्यूस्टन में गिफ्ट की गई थी। इसे NASA के अपोलो 11 मिशन की याद में बनाया गया था। NASA के अपोलो 11 मिशन के तहत ही आर्मस्ट्रांग चांद पर पहुंचे थे।
🌟भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
📸 फोटो जो खुद में खबर है

📊 बाजार का हाल

⏳ आज के दिन का इतिहास

🌍 करेंट अफेयर्स

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
🌦️ मौसम का मिजाज

मेष राशि वालों का रुका हुआ इनकम सोर्स दोबारा शुरू होने की संभावना है। सिंह राशि वालों के बिजनेस में आ रही रुकावटें दूर होंगी। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…