Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Morning Information Temporary; India Vs Australia | Champions Trophy 2025...

Dainik Bhaskar Morning Information Temporary; India Vs Australia | Champions Trophy 2025 Semi-final | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में; सुप्रीम कोर्ट बोला- राज्य सरकारें सस्ता इलाज देने में नाकाम; US ने यूक्रेन की सैन्य मदद रोकी


3 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर चैंपियंस ट्रॉफी की रही, भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा है। एक खबर सुप्रीम कोर्ट के कमेंट की रही, जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकारें सस्ता इलाज देने में नाकाम हैं, इसे लेकर गाइडलाइन बननी चाहिए।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी एम्प्लॉयमेंट पर पोस्ट बजट वेबिनार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इसमें इकोनॉमी और इनोवेशन जैसे विषयों पर बात होगी।
  2. विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन में विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया; चेज मास्टर कोहली के 84 रन

टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच गई है। भारत 5वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली के 84 रन के दम पर भारत ने 265 रन के टारगेट को 11 बॉल रहते हासिल कर लिया। आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल है। जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से दुबई में भिड़ेगी।

मैच के हाईलाइट्स: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73, एलेक्स कैरी 61 और ट्रैविस हेड ने 39 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। केएल राहुल (नाबाद 42 रन), श्रेयस अय्यर (45 रन) और हार्दिक पंड्या (28 रन) ने भी अहम पारियां खेलीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. सुप्रीम कोर्ट बोला- राज्य सरकारें सस्ता इलाज देने में नाकाम; केंद्र सरकार गाइडलाइन बनाए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारें किफायती चिकित्सा और बुनियादी ढांचा देने में नाकाम रही हैं। इससे प्राइवेट अस्पतालों को बढ़ावा मिल रहा है। अदालत उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट अस्पताल मरीजों को अपनी फार्मेसी से महंगी दवाएं खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे रोकने के लिए केंद्र को गाइडलाइन बनानी चाहिए।

कोर्ट ने पूछा- इसे कैसे नियंत्रित करें: केंद्र सरकार ने अपने जवाब में कहा कि मरीजों को अस्पताल की फार्मेसी से दवा खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। वहीं राज्यों ने कहा कि केंद्र सरकार ही तय करती है कि किस दवा की क्या कीमत होगी। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह जरूरी है कि राज्य सरकारें अपने अस्पतालों में दवा और मेडिकल सेवाएं सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराएं ताकि मरीजों का शोषण न हो। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. अमेरिका ने यूक्रेन की सभी सैन्य मदद रोकी, जेलेंस्की को ट्रम्प के साथ बहस करने का अफसोस

व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को बहस हुई थी।

व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को बहस हुई थी।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बहस के 3 दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें वो मदद भी शामिल है, जो अमेरिका से अभी तक यूक्रेन नहीं पहुंची है। यह मदद तब तक बहाल नहीं होगी, जब तक ट्रम्प को यकीन नहीं हो जाता कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं। वहीं जेलेंस्की ने बहस को अफसोसजनक बताया और कहा कि यूक्रेन खनिज समझौते के लिए तैयार है।

सैन्य मदद रोकने की वजह: ट्रम्प ने सैन्य मदद रोककर यूक्रेन पर दबाव डालने की कोशिश की। ताकि जेलेंस्की ​​​​​जंग खत्म करने के लिए बातचीत शुरू करें। इसका असर भी देखने को मिला। सैन्य मदद रुकने के बाद जेलेंस्की ने कहा-

QuoteImage

व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी। यह अफसोस की बात है कि यह इस तरह हुआ। अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें। हममें से कोई भी अंतहीन युद्ध नहीं चाहता। यूक्रेन स्थायी शांति के लिए जल्द से जल्द बातचीत को तैयार है।

QuoteImage

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. सरपंच हत्याकांड- महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा, मर्डर का आरोपी उनका करीबी

NCP अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे के साथ आरोपी वाल्मीक कराड।

NCP अजित पवार गुट के विधायक और मंत्री धनंजय मुंडे के साथ आरोपी वाल्मीक कराड।

NCP अजित पवार गुट के विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया है। मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का आरोप है। 9 दिसंबर 2024 को सरपंच की हत्या हुई थी, जिसकी चार्जशीट पुलिस ने 1 मार्च को दाखिल की। इसमें तस्वीरें भी है, जिनमें आरोपी सरपंच को लाठी-डंडों से पीटते और उन पर पेशाब करता दिख रहा है।

मुंडे बोले- तबियत खराब होने के चलते इस्तीफा दिया: संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, यह मेरी पहले दिन से ही मांग रही है। जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। जहां तक इस्तीफे की बात है, मेरी तबीयत ठीक नहीं है जिसके चलते मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितने दागी नेताओं को राहत दी; EC से चुनाव लड़ने से बैन हटाने या घटाने की जानकारी मांगी सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (EC) से ऐसे दागी नेताओं की लिस्ट मांगी है, जिन पर से उसने चुनाव लड़ने से बैन के पीरियड को कम कर दिया या हटा दिया। इसके लिए 2 हफ्ते की मोहलत दी गई है। रिप्रेजेंटेंशन ऑफ पीपल एक्ट (RPA), 1951 में प्रावधान है कि नेता 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होने पर 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते। भले ही जमानत मिली हो या फैसले के खिलाफ ऊपरी कोर्ट में मामला चल रहा हो। इसी एक्ट के तहत EC बैन की अवधि को कम कर सकता है या पूरी तरह हटा सकता है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. सर्बिया की संसद में विपक्ष का स्मोक ग्रेनेड से हमला, 2 सांसद घायल, एक की हालत गंभीर

यूरोपीय देश सर्बिया की संसद में विपक्षी सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड फेंके। विपक्ष ने यह प्रदर्शन सरकार की नीतियों के विरोध और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में किया। सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी की अगुआई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने जैसे ही सत्र के एजेंडे को मंजूरी दी, कुछ विपक्षी नेताओं ने स्मोक ग्रेनेड फेंके। हमले में 2 सांसद घायल हो गए हैं, एक की हालत गंभीर है।

प्रधानमंत्री के इस्तीफे पर होनी थी चर्चा: संसद में देश की यूनिवर्सिटीज के लिए फंडिंग बढ़ाने वाला बिल पास होना था। साथ ही प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक के इस्तीफे पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन की तरफ से पेश किए गए एजेंडे से विपक्ष नाराज था। इसके बाद हंगामा हुआ। सर्बिया के PM मिलोस वुसेविक ने देशभर में विरोध प्रदर्शन के चलते 28 जनवरी को इस्तीफा दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. PM मोदी ने ‘वनतारा’ में शावक को दूध पिलाया, चिम्पैंजी, हाथी, जिराफ के साथ बिताए पल

वनतारा 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय जीवों का घर है।

वनतारा 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय जीवों का घर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 1 मार्च से 3 दिन तक गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने 2 मार्च को जामनगर में रिलायंस ग्रुप के वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया। इसके फोटो-वीडियोज बीते दिन सामने आए। PM ने एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से खाना खिलाया। वनतारा की सफारी की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. ज्यूडिशियरी: पूर्व SEBI चीफ माधबी बुच पर FIR दर्ज नहीं होगी, हाईकोर्ट की रोक: शेयर फ्रॉड के आरोप लगे थे, स्पेशल कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: चंडीगढ़ में प्रदर्शन से पहले किसान नेता हिरासत में: एक दिन पहले पंजाब CM से बहस हुई थी; मान बोले- मीटिंग-मोर्चा साथ नहीं चलेगा (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल:13 साल की रेप पीड़ित को अबॉर्शन की अनुमति: 27 हफ्ते की प्रेग्नेंसी थी, ओडिशा हाईकोर्ट बोला- गर्भावस्था से बच्ची की जिंदगी को खतरा (पढ़ें पूरी खबर)
  4. पॉलिटिक्स: खट्‌टर बोले- नीतीश के नेतृत्व में NDA सरकार बनाएंगे: नारा दिया- बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार; दिलीप जायसवाल बिहार भाजपा अध्यक्ष बने (पढ़ें पूरी खबर)
  5. क्राइम: असम-पूर्व CM की बेटी ने ड्राइवर को चप्पल से पीटा: बोलीं- शराब पीकर आता था, गालियां देता था; ड्राइवर का आरोप- पर्सनल काम करवाती थीं (पढ़ें पूरी खबर)
  6. क्राइम: अमेरिकी शख्स ने भारतीय नर्स को बुरी तरह पीटा: चेहरे की हर हड्‌डी फ्रैक्चर की; पुलिस से बोला- भारतीय बुरे होते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  7. पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में मिलिट्री कंपाउंड पर आत्मघाती हमला; 9 की मौत, 35 घायल (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

जर्मनी का ओक ट्री प्रेमियों का मेलबॉक्स, इसे 100 साल से इस्तेमाल कर रहे लोग

यह पेड़ बर्लिन से 250 किमी दूर डोडाऊ जंगल में है।

यह पेड़ बर्लिन से 250 किमी दूर डोडाऊ जंगल में है।

जर्मनी के डोडाऊ जंगल में मौजूद एक ओक पेड़ प्रेमियों के मेलबॉक्स के तौर पर जाना जाता है। पेड़ की एक गांठ को 1892 से मेलबॉक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पेड़ का पोस्टल कोड भी है, जहां हर महीने 50-60 लेटर आते हैं। इनमें से कुछ लेटर्स की वजह से दोस्ती और शादियां भी हो चुकी हैं।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

कर्क राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। धनु राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments