Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiDainik Bhaskar Information Headlines; Kolkata Physician Homicide | Bangladesh Disaster | मॉर्निंग...

Dainik Bhaskar Information Headlines; Kolkata Physician Homicide | Bangladesh Disaster | मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस- देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर; दावा- हसीना US को आइलैंड दे देतीं तो सत्ता नहीं जाती


17 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप केस की रही, इस मामले में कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांगों को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। ​एक खबर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना से जुड़ी रही, उन्होंने इस्तीफा देने के बाद पहली बार बयान दिया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. राहुल गांधी की अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में रांची की अदालत में पेशी होगी। राहुल ने 2018 में एक रैली के दौरान अमित शाह को हत्यारा कहा था।
  2. चुनाव आयोग की टीम दो दिन के दौरे पर हरियाणा जाएगी। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर इसी साल चुनाव होने हैं।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: जिस मेडिकल कॉलेज में घटना हुई, वहां के सुपरिंटेंडेंट हटाए गए

कोर्ट ने आरोपी संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

कोर्ट ने आरोपी संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस दौरान इलेक्टिव सर्विस (इमरजेंसी सर्विस को छोड़कर) बंद रहेंगी। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने अपनी मांगों को लेकर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा को लेटर लिखा है। इसमें केंद्र सरकार से मांग की गई है कि सभी अस्पतालों में हेल्थ स्टाफ की सिक्योरिटी के लिए अनिवार्य प्रोटोकॉल लागू किया जाए।

ईयरफोन से पकड़ा गया आरोपी: पुलिस के मुताबिक, क्राइम सीन पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन मिला था। CCTV फुटेज में आरोपी सुबह 4 बजे सेमिनार हॉल में अंदर जाता दिखाई दिया। उसने कानों में ईयरफोन लगाया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह हॉल से बाहर आया तो उसके पास ईयरफोन नहीं था। पुलिस ने क्राइम सीन पर मिले ईयरफोन को सभी संदिग्धों के फोन से कनेक्ट करने की कोशिश की। ईयरफोन संजय के फोन से कनेक्ट हो गया। पूछताछ के दौरान संजय ने रेप और मर्डर की बात कबूली।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI चीफ का जवाब, कहा- हमारी जिंदगी खुली किताब
अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया था कि बुच और उनके पति धवल की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। बुच ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पति धवल के साथ एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘हमारा जीवन और फाइनेंसेस एक खुली किताब है।’ वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच के नाम पर अडाणी को बचाने की साजिश रची है।

राहुल के 3 सवाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से 3 सवाल पूछे हैं। पहला- SEBI प्रमुख ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया। दूसरा- निवेशकों ने पैसा गंवाया तो यह किसकी जिम्मेदारी बनती है। तीसरा- क्या सुप्रीम कोर्ट इसका स्वत:संज्ञान लेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. पेरिस ओलिंपिक का समापन: क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और श्रीजेश ने तिरंगा थामा

पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 का समापन हो चुका है। क्लोजिंग सेरेमनी में 100 से ज्यादा आर्टिस्ट, डांस और सर्कस के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दिया। 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ओलिंपिक फ्लैग अमेरिका को सौंपा गया। अमेरिका लॉस एंजिलिस में 2028 के ओलिंपिक की मेजबानी करेगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. मानसून ट्रैकर: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, पंजाब में 9 मौतें, जम्मू-कश्मीर में पुल ढहा

दिल्ली-NCR में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं पंजाब-हिमाचल के बॉर्डर वाले इलाके जेजो दोआबा में नदी पार करते समय इनोवा कार पानी में बह गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। UP के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है। इसके चलते बाबा विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार समेत 3 गेट से एंट्री बंद कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक पुल का एक हिस्सा ढह गया। ये पुल मंडी तहसील को नेशनल हाइवे से जोड़ता है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. दावा- शेख हसीना बोलीं- US को आइलैंड दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना ने कहा है कि अमेरिका को सेंट मार्टिन आइलैंड न देने की वजह से उनकी सरकार गिराई गई है। हसीना ने अपने करीबी सहयोगियों से कहा, ‘मैं सेंट मार्टिन द्वीप और बंगाल की खाड़ी को अमेरिकी कंट्रोल में देकर अपनी कुर्सी बचा सकती थी। वे छात्रों के शवों के जरिए सत्ता हासिल करना चाहते थे, लेकिन मैंने पद छोड़कर ऐसा नहीं होने दिया।’ रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना ने जल्द बांग्लादेश लौटने का वादा किया है।

इस्तीफे के बाद हसीना का पहला बयान: इस्तीफे के बाद यह पहला मौका है, जब हसीना ने कोई बयान दिया है। जून 2021 में बांग्ला अखबारों में दावा किया गया था कि अमेरिका, बांग्लादेश से सेंट मार्टिन द्वीप की मांग कर रहा है। वह 3 वर्ग किमी वाले इस आइलैंड पर मिलिट्री बेस बनाना चाहता है। म्यांमार से इसकी दूरी 5 मील है। जून 2023 में हसीना ने कहा था कि विपक्षी BNP पार्टी अगर सत्ता में आई तो सेंट मार्टिन बेच देगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. MP के गुना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी, दोनों पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना एयर स्ट्रिप पर टू सीटर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। यह विमान उड़ान भरने के 40 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। माना जा रहा है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ। एयरक्राफ्ट कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का था। एक पायलट को सिर में चोट लगी है, दूसरा ठीक है।

5 महीने पहले भी ट्रेनर विमान क्रैश हुआ था: 5 महीने पहले भी गुना में एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। हादसे की वजह इंजन में खराबी बताई गई थी। एयरक्राफ्ट उड़ा रही ट्रेनी पायलट घायल हो गई थी। विमान ने नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

7. बेंगलुरु में कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला, 2 घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी

थर्ड वेव फेमस कॉफी चेन है, जिसके पूरे भारत में आउटलेट हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, भारत के 6 शहरों में इसके 90 से ज्यादा कैफे हैं।

थर्ड वेव फेमस कॉफी चेन है, जिसके पूरे भारत में आउटलेट हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, भारत के 6 शहरों में इसके 90 से ज्यादा कैफे हैं।

कर्नाटक के बेंगलुरु में थर्ड वेव कॉफी आउटलेट के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला। इसे टॉयलेट सीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था। इसमें 2 घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। इसे एक महिला ने पकड़ा। फोन फ्लाइट मोड पर था, जिससे कॉल या मैसेज आने पर किसी तरह की आवाज न आए।

कर्मचारी गिरफ्तार: पुलिस ने कॉफी शॉप के एक कर्माचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 (किसी महिला की निजी तस्वीरों को उसकी सहमति के बिना देखना, कैप्चर करना और प्रसारित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: मोदी ने 109 किस्मों के बीज जारी किए: कहा- लोग जैविक फूड की ओर बढ़ रहे; पवार बोले- किसानों की आत्महत्याएं दोगुनी हुईं (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: जम्मू-कश्मीर में 48 घंटे के भीतर तीसरी आतंकी मुठभेड़: उधमपुर के बसंतपुल के जंगलों 3-4 आतंकी छिपे; अनंतनाग और किश्तवाड़ में भी सर्चिंग जारी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. नेशनल: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बम ब्लास्ट: पूर्व विधायक की पत्नी की मौत, टेंग्नौपाल में गोलीबारी में एक उग्रवादी और 4 वॉलंटियर्स मारे गए (पढ़ें पूरी खबर)
  4. पॉलिटिक्स: उद्धव ठाकरे की कार पर MNS कार्यकर्ताओं ने गोबर फेंका: संजय राउत बोले- दिल्ली के अहमद शाह अब्दाली अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दे रहे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. बिजनेस: टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.66 लाख करोड़ घटी: रिलायंस का मार्केट कैप ₹33,931 करोड़ गिरा, हिंदुस्तान यूनिलीवर का ₹12,946 करोड़ बढ़ा (पढ़ें पूरी खबर)
  6. नेशनल: पूजा खेडकर बोलीं- पुणे कलेक्टर ने मुझे अपमानित किया: ACS को पत्र में लिखा- मीडिया ट्रायल के कारण मेरी छवि घमंडी अधिकारी की बनी (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: दावा- ट्रम्प के चुनावी कैंपेन पर ईरानी हैकर्स का अटैक: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंस से जुड़ी जानकारियां चुराईं, राष्ट्रपति चुनाव में साजिश का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: यूक्रेन ने रूस के कई गांवों पर कब्जा किया: 11 टैंकों के साथ घुसे 1 हजार यूक्रेनी सैनिक; 76 हजार लोगों ने घर छोड़े (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

78 घंटे तक वीडियो गेम खेलने का रिकॉर्ड

अमेरिका के एक शख्स ने लगातार 78 घंटे से भी अधिक समय तक वीडियो गेम खेलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जस्टिन नाम के पूर्व नौसैनिक ने ‘वर्ल्ड ऑफ वारक्राफ्ट’ नाम के वीडियो गेम को लगातार 78 घंटे 30 मिनट तक खेला। इससे पहले यह रिकॉर्ड 59 घंटे और 20 मिनट का था। जस्टिन अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे उन्हें लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने में मदद मिली।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments