सीएसपी संचालक का सड़क किनारे मिला शव।
किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शिवगंज-खजूरबाड़ी मुख्य सड़क के मोती चौक के समीप अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक का गला रेत कर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
.
घटना गुरुवार रात तकरीबन नौ बजे की है। इधर, घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। स्थानीय लोगों की ओर इस घटना की सूचना संबंधित थाना पहाड़कट्टा की पुलिस अधिकारी को दी गई।

घटनास्थल पर पड़ा मिला चाकू।
इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक सीएसपी संचालक की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत वार्ड संख्या-5 गोबिंदपुर गांव निवासी साहेब अंसारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
अपराधियों की तलाश जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सीएसपी संचालक थाना क्षेत्र के शिवगंज चौक पर बैंक ऑफ बड़ोदा का सीएसपी केंद्र चलाता था। यह प्रतिदिन की तरह सीएसपी बंद कर घर के लिए निकला था। लेकिन, रास्ते में ही मोतीचोक के समीप अपराधियों ने गला रेतकर इनकी हत्या कर दी गयी।
इस संबंध में पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे सीएसपी संचालक का शव मिला है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गयी है।
परिजनों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है।