Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogMake MoneyCrizac IPO : लोग धड़ाधड़ लगा रहे पैसा, ग्रे मार्केट के साथ...

Crizac IPO : लोग धड़ाधड़ लगा रहे पैसा, ग्रे मार्केट के साथ ब्रोकरेज भी बुलिश, पैसा लगाने को बचे हैं बस कुछ घंटे


Final Up to date:

Crizac IPO- क्रिजैक आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारक जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए यह इश्‍यू लेकर आए हैं.

Crizac IPO : लोग धड़ाधड़ लगा रहे पैसा, ग्रे मार्केट के साथ ब्रोकरेज भी बुलिश

क्रिजैक आईपीओ आज बंद हो जाएगा.

हाइलाइट्स

  • दो जुलाई को खुला था क्रिजैक आईपीओ.
  • आज बंद हो जाएगा 860 करोड़ का यह इश्‍यू.
  • अब तक 7.60 गुना भर चुका है यह आईपीओ.
नई दिल्‍ली. क्रिजैक लिमिटेड आईपीओ को निवेशकों का शानदार साथ मिला है. आज इस इश्‍यू को खुले तीसरा दिन है और यह 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक 7.60 गुना भर चुका है. 860 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में अब से लगाने को कुछ ही घंटे का समय बचा है क्‍योंकि यह आज बंद हो जाएगा. ग्रे मार्केट में भी क्रिजैक लिमिटेड आईपीओ करीब 11 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज फर्म च्‍वॉइस ब्रोकिंग, निर्मल बंग और एसबीआई सिक्‍योरिटीज ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. 9 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.

क्रिजैक आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारक जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए यह इश्‍यू लेकर आए हैं. इसका मतलब यह है कि कंपनी ने पैसा जुटाने के लिए नए शेयर जारी नहीं किए हैं, बल्कि पहले से मौजूद शेयर बेचे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ऑप्शंस ट्रेडिंग में लॉस खाए लोग जरूर पढ़ लें, इसी वजह से तो आप नहीं कमा पाए शेयर मार्केट में पैसा…

प्राइस बैंड ₹233 – ₹245

क्रिजैक लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड ₹233 – ₹245 है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 61 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹245 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,945 इन्वेस्ट करने होंगे. मैक्सिमम 13 लॉट यानी 793 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,94,285 इन्वेस्ट करने होंगे. इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है.  50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तो बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.

क्रिजैक आईपीओ जीएमपी

ग्रे मार्केट में क्रिजैक आईपीओ के शेयर धूम मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार, 4 जुलाई को क्रिजैक आईपीओ का जीएमपी 29 रुपये चल रहा है. यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को करीब 11 फीसदी लिस्टिंग गेन हो सकता है और शेयर 274 रुपये पर लि‍स्‍ट हो सकते हैं.

क्रिजैक आईपीओ ब्रोकरेज रेटिंग

च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने क्रिजैक आईपीओ को ‘सब्‍सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड, बाहरी फंडिंग के बिना लाभप्रदता और विश्वविद्यालय कार्यालय प्रबंधन जैसी मूल्यवर्धित सेवाएं दीर्घकालिक साझेदार स्थिरता सुनिश्चित करती हैं. निर्मल बंग ने भी इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. एसएमआईएफएस, बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), केनरा बैंक सिक्योरिटीज, चोलामंगलम सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ को ‘बाय’ रेटिंग दी है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

houseenterprise

Crizac IPO : लोग धड़ाधड़ लगा रहे पैसा, ग्रे मार्केट के साथ ब्रोकरेज भी बुलिश



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments