Final Up to date:
Crizac IPO- क्रिजैक आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारक जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए यह इश्यू लेकर आए हैं.

क्रिजैक आईपीओ आज बंद हो जाएगा.
हाइलाइट्स
- दो जुलाई को खुला था क्रिजैक आईपीओ.
- आज बंद हो जाएगा 860 करोड़ का यह इश्यू.
- अब तक 7.60 गुना भर चुका है यह आईपीओ.
क्रिजैक आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. कंपनी के मौजूदा शेयरधारक जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए यह इश्यू लेकर आए हैं. इसका मतलब यह है कि कंपनी ने पैसा जुटाने के लिए नए शेयर जारी नहीं किए हैं, बल्कि पहले से मौजूद शेयर बेचे जा रहे हैं.
प्राइस बैंड ₹233 – ₹245
क्रिजैक लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड ₹233 – ₹245 है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 61 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹245 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,945 इन्वेस्ट करने होंगे. मैक्सिमम 13 लॉट यानी 793 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,94,285 इन्वेस्ट करने होंगे. इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तो बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.
क्रिजैक आईपीओ जीएमपी
क्रिजैक आईपीओ ब्रोकरेज रेटिंग
च्वॉइस ब्रोकिंग ने क्रिजैक आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड, बाहरी फंडिंग के बिना लाभप्रदता और विश्वविद्यालय कार्यालय प्रबंधन जैसी मूल्यवर्धित सेवाएं दीर्घकालिक साझेदार स्थिरता सुनिश्चित करती हैं. निर्मल बंग ने भी इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. एसएमआईएफएस, बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), केनरा बैंक सिक्योरिटीज, चोलामंगलम सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल सिक्योरिटीज ने भी इस आईपीओ को ‘बाय’ रेटिंग दी है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)