मोतिहारी में मंगलवार देर शाम एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। साथ ही पैसा से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। व्यवसायी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। वहीं, गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल व्यवसायी को आनन-फानन में घोड़ासहन
.
घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना SDPO अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अहमद नगर के पास की है। घायल व्यवसायी की पहचान घोड़ासहन के शंभू जयसवाल के बेटे सुजित जयसवाल(27) के रूप में हुई है।
बाइक सवार 3 अपराधियों ने मारी 2 गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुनील का घोड़ासहन में अपना दुकान है। दुकान बंद कर अपने बाइक से वो घर जा रहे थे। इसी बीच दुकान से महज 200 मीटर की दूरी पर एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। इस दौरान सुजित को एक गोली बाह में और दूसरी पेट में लगी। गोली लगने के बाद सुजित वहीं पर गिर गया। इसके बाद अपराधी बाइक से उतर कर दिन भर का बिकरी का पैसा जिस बैग में था, करीब 3 लाख लेकर फरार हो गए।
दो अपराधी पैदल फरार हो गया, जबकि एक बाइक लेकर भाग गया। उसके बाद गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हुए। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर आए। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया।
भागते समय भी 1 गोली मारी
घायल सुजित ने बताया की वह अपने बाइक से दुकान बंद कर जा रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार 3 की संख्या में आए अपराधी ने पहले उसे गोली मारी। फिर पैसा करीब 3 लाख रुपए बैग में था उसे लेकर फरार हो गया। भागते समय उसे फिर से एक गोली मारी और फरार हो गया।
एक माह पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की गोली से घायल सुजित की एक माह पहले शादी हुई थी।
घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं, अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।