Final Up to date:
Cricket ball lands in spectator’s drink: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2014 के टेस्ट मैच में अनोखा नजारा देखने को मिला. इस मैच में गेंद बाउंड्री के बाहर गई और एक दर्शक के ड्रिंक्स में समा गई. जब गेंद लौटी तो एं…और पढ़ें

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने गेंद चाटकर लिया बीयर का स्वाद.
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर सिर्फ चौकों-छक्कों की बारिश का रोमांच नहीं होता. कभी-कभी ऐसी घटनाए हो जाती हैं जो खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक को रोमांचित कर जाते हैं. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा हुआ, जिसने एंड्यू फ्लिंटॉफ को गेंद चाटने को मजबूर कर दिया. वे ऐसा करके बीयर का टेस्ट लेने की कोशिश कर रहे थे जिसका वीडियो वायरल है.
इंग्लैंड के दिग्गजों में शुमार एंड्रृयू फ्लिंटॉफ जिस मैच में गेंद चाटने को मजबूर हुए थे वह 2014 में खेला गया था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के इस मुकाबले में मार्क रिचर्डसन कट शॉट खेलते हैं. रिचर्डसन का ग्राउंड शॉट तेजी से बाउंड्री रोप से टकराता है और गेंद उछलकर पास बैठे दर्शक के पास जाती है.
IPL 2025: आज एमएस धोनी का आखिरी मैच, नोट कर लीजिए वक्त, यहां देखें reside streaming, पता नहीं फिर…
अचानक अपने पास आती गेंद को पकड़ने के लिए एक दर्शक हाथ उठाता है. गेंद उसके दाएं हाथ को छूती हुई आगे निकल जाती है. इस पर पीछे की लाइन में बैठा दर्शक गेंद को पकड़ने की कोशिश करता है. इस बार गेंद उसके दाएं हाथ से टकराती है और उछलकर बीयर के ग्लास में गिर जाती है जो उसने बाएं हाथ में रखा हुआ था.
इसके बाद जब गेंद मैदान पर वापस पहुंचती है तो इंग्लैंड के कई क्रिकेटर सर्कल बनाकर खड़े रहते हैं. तभी एंड्रयू फ्लिंटॉप गेंद को चाटते हैं, जैसे वे बीयर का टेस्ट लेना चाह रहे हों. (देखें वीडियो)