
जीन-मार्क सेरे-चार्लेट और ऋतिक रोशन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ऋतिक रोशन फिल्म ‘वॉर 2′ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म के पहले भाग को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे। इस फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग शुरु हो चुकी है। हाल ही में, फिल्म के सेट से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की तस्वीरें भी लीक हुई है। इसी बीच फिर एक बार सेट से एक तस्वीर सामने आई है।
अपने फैन से मिले ऋतिक रोशन
इस बार जो तस्वीर सामने आई है, वह बेहद खास है। दरअसल, फ्रांस के महावाणिज्यदूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2′ के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऋतिक रोशन से मुलाकात की। इस मौके की तस्वीर को जीन ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने खुद को ऋतिक रोशन का बड़ा फैन बताया।
🎥 I am a great fan of @iHrithik ! Twice the pleasure to witness firsthand his dedication & talent, the first time being on the sets of Vikram Vedha. I thank him for his hospitality & wish him luck for the new project. Both 🇫🇷 & 🇮🇳 share a passion for #cinema #HrithikRoshan pic.twitter.com/EvoeGrwPr1
— Jean-Marc Sere-Charlet (@SereCharlet) April 18, 2024
ऋतिक से पहले भी मिल चुके हैं जीन
यह पहला मौका नहीं है, जब जीन-मार्क ने ऋतिक रोशन से मुलाकात की। इससे पहले भी वे फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के सेट पर मिल चुके हैं। इसका खुलासा खुद जीन ने अपनी एक्स पोस्ट में किया है। उन्होंने ऋतिक रोशन को नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी।
दर्शकों को जोरदार एक्शन देखने की उम्मीद
ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। इस साल की शुरुआत में ही ‘फाइटर’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। ‘वॉर’ के पहले भाग को भी दर्शकों से काफी तारीफें मिली थी। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इसके दूसरे भाग में भी जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं, सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फिल्म से जुड़ने के बाद से तो दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पंहुच गया है।