
वर्धा में पीएम मोदी
– फोटो : ANI
विस्तार
लोकसभा चुनाव के बीच सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जानती है कि वो चुनाव नहीं जीत सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वजह से राहुल गांधी धमकी दे रहे हैं कि देश में आग लग जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव महात्मा गांधी के विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए एक वोट होगा। बता दें कि वर्धा के पास सेवाग्राम आश्रम स्थित है, जहाँ महात्मा गांधी रहते थे।
‘कांग्रेस के युवराज धमकी दे रहे हैं कि देश में आग लगा दी जाएगी’
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज धमकी दे रहे हैं कि देश में आग लग जाएगी क्योंकि राहुल जानते हैं कि उनकी पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले यह धारणा थी कि भारत में कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता और हर जगह निराशा थी। उन्होंने आगे कहा कि अब आत्मविश्वास से भरा हुआ देश मोदी की गारंटी की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसमें एक रोडमैप और प्रतिबद्धता है।
‘विकास और किसानों के खिलाफ है इंडी गठबंधन’
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन विकास और किसानों के खिलाफ हैं और भाजपा की तरह विपक्ष के पास विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के के नेता केवल अपशब्द बोलना और अपमान करना जानते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं ने अयोध्या में राम लला की मूर्ति के सूर्य तिलक को भी पाखंड करार दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने दमोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जो देश आतंक का आपूर्तिकर्ता था, वह इन दिनों आटे के लिए संघर्ष कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं। जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, घटनाएं घट रही हों, तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है। स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है, ये हमने बीते 10 वर्षों में देखा है।