.
प्रखंड क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर के सेवानिवृत पूर्व प्रधानाध्यापक रामाज्ञा राय के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर है। उनके निधन पर विद्यालय परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रामाज्ञा बाबू के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
वे इस विद्यालय में 31 मई 2010 तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन थे। अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते रहे। बताया गया कि स्कूल व शिक्षक समाज ने सर्वहितैषी अभिभावक को खो दिया है। ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें। संवेदना व्यक्त करने वालों में शिक्षक जितेंद्र कुमार, मनोज सिंह, रामसहाय शाही, सुरेश राम, शुभ ठाकुर, भरत राउत, बबलू कुमार आदि थे।