Final Up to date:
Comfortable Retirement Jaddu bhai : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप जीत के 1 साल पूरा होने पर इंग्लैंड में केक काटकर जश्न मनाया. इस दौरान ऋषभ पंत ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को संन्यास की बधाई देकर ट्रोल कर दिया.

रवींद्र जडेजा को ऋषभ पंत ने टी20 से रिटायर होने के एक साल पूरे होने पर दी बधाई
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत ने दी रवींद्र जडेजा को संन्यास की बधाई
- टी20 से संन्यास लिए जडेजा को 1 साल हो गए
- टी20 विश्व कप जीत की एनिवर्सी पर काटा गया केक
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक साल पूरे होने पर केक काटकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. पिछले साल 29 जून को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में हराकर 17 साल बाद खिताब जीता था. इस खास मौके पर टीम के स्टार ऋषभ पंत ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को छेड़ते हुए टी20 से संन्यास के एक साल पूरा होने पर भी बधाई दी. उन्होंने केक खिलाया और कहा हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू भाई.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैंस के लिए टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक सार पूरा होने पर इंग्लैंड में मनाए गए जश्न का वीडियो शेयर किया है. इसमें होटल स्टाफ को ‘टीम इंडिया’ और ‘चैंपियंस ऑफ टी20 वर्ल्ड कप 2024’ की आइसिंग वाले दो केक लाते हुए देखा जा सकता है. कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज को आगे बुलाया और यशस्वी जायसवाल को बुलाया. अर्शदीप सिंह को केक काटने के लिए आगे बढ़ाया. आखिर में सबने टी20 विश्व कप की जीत के हीरो प्लेयर ऑफ दी सीरीज रहे जसप्रीत बुमराह को केक काटने बोला. उन्होंने ये केक काटा और फिर सबने इसका जश्न मनाया.
In Birmingham, bringing in one-year anniversary of #TeamIndia‘s T20 World Cup 🏆 Triumph!