Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya PradeshCM held an emergency assembly on Union Carbide waste | यूनियन कार्बाइड...

CM held an emergency assembly on Union Carbide waste | यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सीएम ने की इमरजेंसी बैठक: कहा- कोर्ट के सामने रखेंगे जनभावना और हालात; पीथमपुर में तीसरे दिन भी विरोध – Pithampur Information


पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को नष्ट करने के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात को इमरजेंसी बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने कहा- जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के सामने सभी पर

.

बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, धार विधायक नीना वर्मा और मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कहा-

QuoteImage

हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है। मैं जनता से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करें। मैं और मेरी सरकार आपके साथ है।

QuoteImage

यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया को बैठक के बारे में जानकारी दी।

यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया को बैठक के बारे में जानकारी दी।

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा निष्पादन का विरोध बुधवार रात को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से करीब 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 10 कंटेनर में भरकर पीथमपुर भेजा गया था। इसे रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज में जलाया जाना है। पीथमपुर के लोग, संगठन, समाज और राजनीतिक दल इस जहरीले रासायनिक कचरे को यहां नष्ट करने का विरोध कर रहे हैं।

गुरुवार सुबह से शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन का दौर आज तीसरे दिन शनिवार को भी जारी है। पीथमपुर में महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर धरना दिया जा रहा है। इसमें पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, कांग्रेस, भाजपा, राठौर समाज, क्षत्रिय समाज, सेन समाज, आदिवासी समाज, ऑल ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठन शामिल हैं।

पुलिस पर हुआ पथराव, जवाब में चली लाठियां इससे पहले पीथमपुर में शुक्रवार सुबह से हो रहा प्रदर्शन शाम को और तेज हो गया। पावर हाउस चौराहे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी एक महिला को घसीटते नजर आए।

छत्र छाया चौराहे पर भी पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाईं। दोपहर में पीथमपुर के ही गुडलक चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें खदेड़ा। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जिससे हाईवे पर करीब 7 किलोमीटर तक वाहन फंस गए थे।

शुक्रवार दिन में दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की थी। रात में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठी मारकर खदेड़ा था।

शुक्रवार दिन में दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की थी। रात में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठी मारकर खदेड़ा था।

शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के 5 बड़े अपडेट…

  1. दो युवकों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इस दौरान पीछे से अचानक आग लग गई। जिसमें दोनों झुलस गए।
  2. प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम करने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
  3. याचिकाकर्ता वकील बाबूलाल नागर ने कचरे के दुष्प्रभाव पर मुख्यमंत्री को बहस करने की चुनौती दी।
  4. प्रदर्शन करने वालों में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा-कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे।
  5. पुलिस ने गुडलक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

शुक्रवार को प्रदर्शन की 5 तस्वीरें देखिए…

2 जनवरी को प्रदर्शन के बड़े अपडेट्स…

  • पीथमपुर में 40 से ज्यादा युवा धरने पर बैठे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया गया।
  • 3 जनवरी को पीथमपुर बंद के आह्वान को लेकर स्थानीय नेताओं ने घर-घर जाकर अपील की।
  • मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीथमपुर में बैठक की। कहा- आपकी संतुष्टि के बाद ही कचरा जलाएंगे।
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की। उन्होंने पीथमपुर में प्रस्तावित यूका कचरे के निस्तारण के मुद्दे पर बात की।
  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- सुझावों के बाद हमने जहरीला कचरा पीथमपुर भिजवाया है। घटना को 40 साल हो चुके हैं। ऐसे में स्वाभाविक रूप से आशंकाओं का उत्तर मिल जाता है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
गुरुवार को पीथमपुर में लोगों ने धरना दिया था। वहीं, पीथमपुर बचाओ समिति ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया था।

गुरुवार को पीथमपुर में लोगों ने धरना दिया था। वहीं, पीथमपुर बचाओ समिति ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया था।

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की ये खबरें भी पढ़ें….

पीथमपुर में पुलिस पर पथराव, जवाब में चली लाठियां:यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, महिला को घसीटा

यूनियन कार्बाइड का 337-टन जहरीला कचरा 40 साल बाद हटा:भोपाल से 250km दूर पीथमपुर ले गए

40 साल बाद उठा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा:भोपाल से पीथमपुर के लिए निकले 12 कंटेनर

3740 रु. किलो में पीथमपुर में जलेगा यूका का कचरा: इसके खिलाफ जर्मनी में भी हो चुके प्रदर्शन

यूनियन कार्बाइड का 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर जा रहा:लोडिंग में जुटे 400 एक्सपर्ट-कर्मचारी

भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचा:300 पुलिस जवान तैनात; विरोध में सांसद

जहरीले कचरा का विरोध:इंदौर महापौर बोले- जनता के विचारों और चिंताओं को ध्यान में रखना जरूरी

यूका का जहरीला कचरा ईंट-भट्‌टे बराबर टेम्परेचर पर जलेगा



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments