Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBiharClimate replace : सावधान! बिहार में रेमल तूफान का असर, तेज रहेगी...

Climate replace : सावधान! बिहार में रेमल तूफान का असर, तेज रहेगी हवा की रफ्तार, इन जिलों में होगा ज्‍यादा असर


पटना. बांग्‍लादेश और गांगेय पश्चिम बंगाल से टकराकर रेमल चक्रवाती तूफान बिहार में अपना असर दिखाएगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 27 मई से बिहार में मौसम बदलने वाला है. यहां के पूर्वोत्‍तर इलाके से शुरू होकर अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और कहीं-कहीं अधिक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ज्‍यादातर इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका बनी हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश तो दक्षिण बिहार में बादल छाने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर 27 से 28 मई के बीच बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में लू-लपट में कमी आएगी और पारा भी कम रहेगा. उन्‍होंने बताया कि इलाके में बारिश, बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़े: महिला चेंजिंग रूम का कैमरा पुजारी के फोन पर था लाइव, खुलासा होते ही चली जेसीबी

इन जिलों में होगी हल्‍की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना
इसके अलावा पूरे बिहार में बौछारें, हल्‍की बारिश होने की संभावना है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 28 से 29 मई के बीच बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश होगी. जबकि पूरे बिहार में 29 से 30 मई के बीच बादल मंडराते रहेंगे और सभी जिलों में छिटपुट स्थानों पर बारिश हो सकती है.

साइक्‍लोन के कमजोर होने से ऐसा रहेगा असर
ओमान ने इस साइक्लोन का नाम रेमल रखा है. कमजोर साइक्लोन होने के कारण ज्यादा नुकसान होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि यह सोमवार से अपने असर को दिखा सकता है. जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अधिकतम तापमान में विशेष वृद्धि हो सकती संभावना नहीं है. बंगाल की खाड़ी से बिहार में नमीयुक्त पुरवा हवा का प्रवाह जारी रहेगा. वहीं मानसून पर इसका कोई असर नहीं होगा. इसके अपने समय पर ही आने की संभावना जताई गई है.

Tags: Araria lok sabha election, Banka Information, Bihar Information, Bihar climate, Cyclonic storm, Darbhanga information, IMD alert, IMD forecast, India Meteorological Division, Jamui information, Newest climate information, Munger information, Rain alert



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments