Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsChhava Actor Vicky Kaushal Used To Sleep With His Eyes Open Sunny...

Chhava Actor Vicky Kaushal Used To Sleep With His Eyes Open Sunny Revealed In The Nice Indian Kapil Present – Amar Ujala Hindi Information Reside


Chhava actor Vicky Kaushal used to sleep with his eyes open Sunny revealed in The Great Indian Kapil Show

सनी कौशल, विक्की कौशल और कपिल शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार कपिल शर्मा का यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है। सीजन के अब तक चार एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इस वीकएंड शो में अभिनेता विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल बतौर मेहमान पहुंचे थे। विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शो में दोनों भाई काफी मस्ती करते नजर आए। इसके अलावा सनी और विक्की कौशल ने एक-दूसरे के बारे में कई मजेदार खुलासे भी किए।  

बचपन में आंख खोल कर सोते थे विक्की कौशल

शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में  दोनों भाई एक दूसरे की टांग खींचते नजर आए। अभिनेता विक्की कौशल के बारे में मजेदार खुलासा करते हुए सनी ने बताया कि वे बचपन में आंखें खोल कर सोया करते थे। इसके साथ ही उन्हें नींद में बड़बड़ाने की आदत थी। एक मजेदार वाकया साझा करते हुए सनी ने बताया, ‘एक दिन वे मुझसे 45 मिनट पहले सोने गए और जल्द ही गहरी नींद लेने लगे। इसके बाद जब मैं वहां सोने पहुंचा तो अचानक से कंबल फेंकते हुए उन्होंने मुझसे कहा कि चेक करो। मैंने पूछा क्या.. तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना पेपर पूरा कर लिया है, चेक करो।’

इसमें आगे जोड़ते हुए विक्की ने भी बताया, ‘ऐसा एक बार मां के साथ भी हुआ। मैं सो रहा था, तभी अचानक से उठकर मैं चिल्लाया कि ‘उसने आपका पर्स छीन लिया। मां को मेरी इस आदत के बारे में नहीं पता था, वे चौंक गईं और उन्होंने पूछा कि कौन?’

Tiger Shroff Exercise: जरा संभलकर देखना टाइगर श्रॉफ का नया वर्कआउट वीडियो! संडे को भी करेगा जिम जाने का मन!

‘छावा’ और ‘बैड न्यूज’ में फिर से पर्दे पर दिखेंगे विक्की

दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अभी अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंधाना भी दिखेंगी। इसके अलावा ‘बैड न्यूज’ में उनके साथ ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी और पंजाबी फिल्मों के स्टार ऐमी विर्क भी स्क्रीन साझा करते हुए दिखेंगे। इसके साथ ही उनके पास अभी संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और ‘जिगरा’ अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। सनी कौशल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं।

Blind Characters: राजकुमार राव से पहले ये कलाकार निभा चुके हैं दृष्टिबाधित का किरदार, तीसरा नाम कर देगा हैरान



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments