Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiChhattisgarh Brijmohan Agrawal Parliament Rahul Gandhi Raipur MP Dialogue on funds Assertion...

Chhattisgarh Brijmohan Agrawal Parliament Rahul Gandhi Raipur MP Dialogue on funds Assertion Politics Assertion Brijmohan in Parliament Home | संसद में बृजमोहन बोले-SC-ST को नेता-प्रतिपक्ष क्यों नहीं बनाया: कहा- भगवान ने कांग्रेसियों की मति हर ली है; बजट की किताब आपने पढ़ी नहीं – Chhattisgarh Information


सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद भवन में बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। बृजमोहन ने कहा- ‘राहुल गांधी एसटी-एससी की बातें करते रहे, जब मौका आया नेता प्रतिपक्ष बनने का तो खुद क्यों बन गए? क्या एसटी-एससी वर्ग से कोई कांग्रे

.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मैं छत्तीसगढ़ से आता हूं, जो भगवान राम का ननिहाल है। हम भगवान राम को अपना भांजा मानते हैं। रामायण की चौपाई का जिक्र करते हुए कहा, ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही’, जिसका मतलब है कि भगवान जब दुख देते हैं, तो पहले ही बुद्धि हर लेते हैं।

मुझे लगता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं की मति भगवान ने पहले ही हर ली है। 99 सीट लेकर आए और 244 सीट वालों को फेल बता रहे हैं। अरे 99 नंबर ज्यादा होता या 244। मोदी राज में अब जनता को लगता है कि सुनहरे दिन आए हैं।

रायपुर के बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल।

रायपुर के बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल।

सदन में रखे तथ्य

बृजमोहन ने कांग्रेस सरकार के कामों की मोदी सरकार से तुलना करते हुए कुछ तथ्य संसद में रखे। उन्होंने कहा कि, चांद पर तिरंगा फहराने का काम मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ। जब देश के सैनिक डोकलाम में चीन से लड़ रहे थे, राहुल गांधी चीन के लोगों से मिल रहे थे। चाइना से चंदा कब तक लेते रहेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, यह बजट भारत की तरक्की का बजट है। मुझे लगता है कि जो बजट की किताब निर्मला सीतारमण ने दी उसे आपने पढ़ा नहीं। लगता है आपको दृष्टि दोष है। इलाज करवा लिजिए।

बीजेपी सरकार में महंगाई दर में आई कमी

जब 1999 में अटल जी प्रधानमंत्री थे। इन्फ्लेशन दर 4.67 प्रतिशत थी। अब कांग्रेस की सरकार थी पिछली बार तो महंगाई की दर 11.12% थी। अब महंगाई की दर 4.83% है। मोदी सरकार ने 7 लाख 75 हजार के इनकम टैक्स पर छूट दी है। कांग्रेस काल में कभी 2 लाख से आगे नहीं बढ़ पाए।

ये फायदे भी गिनाए

  • महिलाओं के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महिला केंद्रित योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
  • शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
  • किसानों का समर्थन करने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए।
  • ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए।
  • छोटे व्यवसाय के लिए ऋण पहुंच में सुधार करने के लिए मुद्रा ऋण सीमा में वृ‌द्धि और एक नई क्रेडिट गारंटी योजना लागू की गई है।
  • आदिवासी समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू किया जाएगा। यह योजना आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज को अपनाएगी। इससे 63,000 गांवों को कवर किया जाएगा जिससे 5 करोड़ आदिवासी लोगों को लाभ होगा। जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों का बड़ा लाभ होगा।

अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा- सीएम साय

वहीं दिल्ली दौरे के बाद सोमवार शाम रायपुर पहुंचे CM विष्णुदेव साय ने भी राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण पर निशाना साधा। साय ने कहा- अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वे नेता प्रतिपक्ष हो गए। उसी ज़िम्मेदारी से उन्हें बात करनी चाहिए, लेकिन वे नहीं करते। आज देश की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है।



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments