Final Up to date:
IND vs NZ Champions Trophy Ultimate: अचानक परेशानी में नजर आ रहे रोहित शर्मा की हालत देखकर हर कोई चौंक गया. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हिटमैन को हुआ क्या है.

रोहित शर्मा को परेशानी में देख टेंशन में नजर आईं रितिका
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रविवार रात की शाम जब भारतीय टीम 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अचानक रोहित शर्मा की तबीयत खराब हो गई. पहले तो कप्तान खूब खांसे और फिर मैदान पर पेट पकड़कर बैठ गए. किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि हिटमैन को क्या हुआ?
दरअसल, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका अपनी बेटी समायरा के साथ ऐतिहासिक फाइनल की गवाह बनने स्टेडियम में मौजूद थीं. विलियम ओ’रूर्के जब चौथा ओवर डाल रहे थे तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गंभीर रूप से असहज नजर आए.
Yuzvendra Chahal मिस्ट्री गर्ल के साथ फाइनल का मजा ले रहे, कौन हैं यह नई सुंदरी?
रोहित भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर मदद के लिए पुकारते रहे. कुछ सेकंड के भीतर ही टीम के फिजियो उनकी ओर दौड़ते हुए आते हैं और रोहित खांसते और भारी सांस लेते हुए नजर आते हैं. फिर कैमरा उनकी पत्नी रितिका सजदेह की ओर जाता है, जो स्टैंड से अपने पति को देखते हुए टेंशन में लग रहीं थीं.
IND vs NZ: परेशान दिख रहे थे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने पास जाकर दी सलाह और मिल गया विकेट
बाद में पता लगा कि रोहित शर्मा ने गलती से एक कीड़ा निगल लिया था और एक मिनट के ब्रेक के बाद खेलने के लिए फिट थे. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 27 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे.
रोहित शर्मा 83 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर (9) और अक्षर पटेल (1) क्रीज पर डटे हैं. विराट कोहली अपनी दूसरी ही गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए तो ग्लेन फिलिप्स ने फिर से एक अद्भुत कैच लिया और शुभमन गिल (50 गेंद में 31 रन) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था. अगर भारत मैच जीत जाता है तो तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कब्जाएगा.
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 19:38 IST