शुक्रवार को बिना महापौर के महापौर चौपाल का आयोजन हुआ। जोन 4 दशहरा मैदान में हुए चौपाल में कुछ जनप्रतिनिधि और अधिकारी दिखे। चौपाल में न महापौर और न जोन अध्यक्ष मौजूद थे। चौपाल में अधिकांश कुर्सियां खाली थी। डेढ़ घंटे हुए कार्यक्रम में केवल 6 आवेदन आए
.
महापौर मुकेश टटवाल और जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर बैरवा समाजजन के साथ मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल गए हुए थे। अब तक तीन जोनों में महापौर चौपाल का आयोजन हुआ है। जोन 6 में 27 और 5 में 23 आवेदन आए थे। इस बार सबसे कम लोग पहुंचे। इसके साथ ही चौपाल में महापौर के नहीं होने की सूचना भी नहीं दी गई, जब लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महापौर ही मौजूद नहीं है।
पात्रता पर्ची नहीं बनने सहित इन शिकायतों के आवेदन आए
- चौपाल में वंदना जोशी ने आवेदन दिया कि उनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी है, जबकि वे बहुत पहले आवेदन दे चुकी हैं।
- सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि 4 महीने पहले पात्रता पर्ची के लिए आवेदन दिया था। केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं।
- राजेंद्र मेवला ने बताया कि माधवनगर थाने के सामने वाले क्षेत्र में कचरा वाहन आता ही नहीं। शाम के समय केवल दुकानों से कचरा लेने वाहन पहुंचता है लेकिन रहवासियों के लिए सुबह कोई वाहन नहीं आता।
- पुनीत अरोरा ने बताया कि संत निवास में जिस भवन में वह और उनका परिवार निवास करता है व जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकता है। ऐसे में तोड़ने की अनुमति चाहिए लेकिन निगम से पार्ट प्रॉपटी होने के कारण अनुमति नहीं मिल पा रही। एक साल से निगम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सिर्फ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है।
- चारू खेमचंदानी ने बताया कि पात्रता पर्ची हेतु आवेदन किया, लेकिन कई समय बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अचानक काम आ गया था एक जरूरी कार्य के लिए भोपाल जाना पड़ गया। कार्य अचानक आया इसलिए सूचना नहीं दे पाए। मैं वीडियो कॉल पर बना रहा और आवेदकों से बात कर उनकी परेशानियां भी सुनी व अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुकेश टटवाल, महापौर