Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessCEO Aadit Palicha stated, Zepto can turn into greater than DMart in...

CEO Aadit Palicha stated, Zepto can turn into greater than DMart in 18-24 months | जेप्टो अगले 24-महीने में डीमार्ट से बड़ी कंपनी बन जाएगी: CEO आदित पलिचा का दावा, बोले- कंपनी की सेल्स हर साल 2-3 गुना बढ़ती रहेगी


मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जेप्टो अगले 18 से 24 महीने में सेल्स के मामले में दिग्गज ऑफलाइन रिटेल कंपनी डीमार्ट को पीछे छोड़ सकती है। जेप्टो के को-फाउंडर और CEO आदित पलिचा ने शनिवार (6 जुलाई) को दिल्ली में एक इवेंट में यह बात कही है।

आदित पलिचा ने कहा, ‘डीमार्ट 30 बिलियन डॉलर की कंपनी है और सेल्स के मामले में वे हमसे 4.5 गुना ज्यादा हैं। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हैं, तो हमारी सेल्स हर साल 2-3 गुना बढ़ती रहेगी। इस रफ्तार से हम अगले 18-24 महीनों में डीमार्ट से आगे निकल जाएंगे, जो एक शानदार कंज्यूमर कंपनी है।’

देश के टॉप 40 शहरों में 7.5 करोड़ परिवारों पर फोकस
पलिचा ने कहा कि जेप्टो देश के टॉप 40 शहरों में 5 से 7.5 करोड़ परिवारों पर फोकस कर रहा है। इस आबादी का देश की ग्रॉसरी और डेली नीड्स आइटम्स की खरीदारी में काफी योगदान है।

किराना मार्केट FY29 तक 850 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा
पलिचा के मुताबिक, देश का किराना मार्केट वित्त वर्ष 2029 तक बढ़कर 850 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा, जिसमें से इन परिवारों का योगदान 400 बिलियन डॉलर का होगा।

3 साल से भी कम समय में 0 से 10,000 करोड़ की सेल्स तक पहुंचे
पलिचा ने कहा, ‘किराना सामान उन सभी कैटेगरी से बड़ा है, जिनकी सेवाएं अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां देती हैं। हम सबसे बड़ी कैटेगरी का निर्माण कर रहे हैं। पिछले 3 सालों में हमारी यात्रा बहुत रोमांचक रही है।

हम 3 साल से भी कम समय में 0 से 10,000 करोड़ रुपए (सेल्स में) तक पहुंच गए हैं। यह इंटरनेट इंडस्ट्रीज में ऐसा करने वाली सबसे तेज भारतीय कंपनी है। फ्लिपकार्ट को इस टारगेट तक पहुंचने में 4 साल लगे थे। हमने यह 2.5 सालों में ही कर दिया।’

हम अपने आप को एक हाइपरलोकल वॉलमार्ट के रूप में देखते हैं
आदित पलिचा ने कहा, ‘हम अपने आप को एक हाइपरलोकल वॉलमार्ट के रूप में देखते हैं। इसी बात ने हमें विस्तार करने और मुनाफे के उस पॉइंट तक पहुंचने में मदद की है, जहां हम आज पहुंचे हैं।’

जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।

जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।

जेप्टो ने हाल ही में ₹5,553 करोड़ फंड जुटाया
जेप्टो ने फंड जुटाने पर भी बहुत तेजी से काम किया है। कंपनी ने हाल ही में 3.6 बिलियन डॉलर (30,064 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर 665 मिलियन डॉलर यानी 5,553 करोड़ रुपए फंड जुटाया है।

जेप्टो ने इससे पहले अगस्त 2023 में 235 मिलियन डॉलर (1,962 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था, तब कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (11,691 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न स्टेटस मिला था।

हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे
पालिचा ने कहा था कि कंपनी 100 करोड़ डॉलर की सेल्स के साथ करीब ढाई साल में अपने ग्रॉस मर्चेंटाइज वैल्यू (GMV) को बढ़ाने में कामयाब रही। यह दुनिया भर में किसी इंटरनेट कंपनी के लिए सबसे तेज ग्रोथ रही है। उम्मीद है कि हम जल्द ही IPO लाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

सालाना 100% की रफ्तार से बढ़ रही जेप्टो
पलीचा के दावे के मुताबिक, जेप्टो सालाना 100% से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनी का 75% मार्केट पूरी तरह से EBITDA पॉजिटिव है। पलीचा का कहना है कि अगर ऐसी ग्रोथ न होती तो फंड जुटाना बड़ा मुश्किल हो जाता।

मार्च 2025 तक स्टोर्स की संख्या 700 पार होगी
कंपनी का टारगेट मार्च 2025 तक अपने डार्क स्टोर्स की संख्या मौजूदा 350 से बढ़ाकर 700 के पार ले जाने का है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इंटरनेट कंपनियों में से एक जेप्टो को 2021 में आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने स्थापित किया था।

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments