
कपूरथला के सर्कुलर रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में सुबह लगभग 5 बजे कार में आए चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। हालांकि यह घटना दुकान के नजदीक लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सर्कुलर रोड पर स्थित भुल्लर इलेक्ट्रॉनिक्स पर रविवार सुबह करीब 5 बजे कुछ कार सवार आए और दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये के स्पीकर, एम्प्लीफायर आदि सामान चोरी करके फरार हो गए। दुकान मालिक भुल्लर जब दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान के शटर के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था। घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर देने के बाद मौके पर पीसीआर टीम के ASI सूरज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और सिटी थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
चोरी की यह घटना नजदीक लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें सुबह लगभग 5 बजे एक कार में आये चोरो ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।