बसपा कैंडिडेट रहे माजिद अली और उनके भाई कमाल राशिद खान की फाइल फोटो।
आखिर…बसपा सुप्रीमो मायावती पर ‘X’ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन केआरके पर मुकदमा दर्ज हो गया। बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने ये मुकदमा दर्ज करया है। 4 जून को काउंटिंग के बाद ‘X’ पर अभद्र टिप्पणी की थी। बसपा के टिकट पर
.
पूर्व अध्यक्ष ने कराया मुकदमा दर्ज

ये एफआईआर की कॉपी है।
थाना देवंबद के गांव इंदरपुर के रहने वाले बसपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुशील कुमार ने ये मुकदमा दर्ज कराया है। केआरके ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी। पूर्व अध्यक्ष ने फिल्म अभिनेता और बिजनेसमैन कमाल राशिद खान (KRK) के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि दलित समाज जिनका दिल से सम्मान और आदर करता है।

ये बसपा सुप्रीमो पर की गई केआरके द्वारा टिप्पणी है।
लेकिन कमाल राशिद खान ने ‘X’ पर बहनजी पर अभद्र टिप्पणी करके दलित समाज को अपमानित करने का काम किया है। जिसको सब लोग पढ़ रहे हैं और हम अपमान महसूस कर रहे हैं। हालांकि नेशनल भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने केआरके को पागल खाने में भेजने की डिमांड कर डाली थी।
केआरके ने क्या लिखा ‘X’पर…

ये केआरके द्वारा पोस्ट की गई टिप्पणी।
5 जून को केआके ने ‘X’ पर बसपा सुप्रीमो के खिलाफ पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था, ”ये हमेशा मुस्लिम समुदाय को हारने के बाद कोसती है। ये मुस्लिम समुदाय की रखैल है क्या? कि इसको रखने वालों ने इसे वोट नहीं दिया। आखिर क्या सोचाकर ये कहती है?”
पूर्व अध्यक्ष ने पुलिस को एक प्रति सौंपी है। जिसमें केआरके ने लिखा है, ” बहनजी ने टिकट दिया कौन है बहनजी? बहनजी को बोलो शौचालय साफ करें, यही औकात है। उसने अन्य और भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। ”तेरी हाथीनुमा बहनजी को कोई वोट नहीं देगा। अब उसको लंदन भेज दे। मेरे घर में झाडू पोछा करने के लिए। ये काम बाकी है।”

ये भी केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
5 जून को ही केआरके ने बहनजी की ओर इशारा करते हुए एक पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था,”ना ही तेरी घटिया पार्टी का टिकट किसी मुस्लिम को चाहिए और ना ही किसी मुस्लिम को तेरे को वोट देना है। अब अपने घर पर बैठकर सीएम बनने के सपने देख। अब आगे देश को लूटने का मौका नहीं मिलेगा।”
पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केआरके की इन पोस्ट से दलित समाज काफी आक्राशित है। पुलिस ने केआरके के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब केआरके की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले में पुलिस ने फुलास अकबरपुर गांव निवासी कमाल राशिद खान के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम सहित धारा 500 व 509 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।
बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े माजिद के भाई है केआरके
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा के टिकट पर केआरके के भाई माजिद अली खान चुनाव लड़े हैं। वो तीसरे नंबर पर रहे हैं। इससे पहले भी वो बसपा में रह चुके हैं। उनकी पत्नी तसमीम बानो जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। केआरके की पोस्ट के बाद दलित समुदाय ने माजिद को भी घेरने का काम किया है।
मेरा कोई भाई और रिश्तेदार नहीं
वहीं एक पोस्ट ओर कर केआरके ने राजनीति में हलचल मचा दिया है। पोस्ट में लिखा है, ” मुझे ऐसा सुनने में आया है कि जिला सहारनपुर में कुछ छोटे-मोटे मायावती की पार्टी के नेता हैं। जो मुझे अपना भाई या रिश्तेदार बताकर पब्लिसिटी बटोर रहे हैं। मैं मीडिया को और बाकी सभी लोगों ये बताना चाहता हूं कि मेरा कोई भाई या रिश्तेदार राजनीति में नहीं है। तो अगर कोई भी लुक्खा किसी भी तरह से मेरा नाम लेकर पब्लिसिटी ले रहा है, तो उसको अनदेखा करें।”
बसपा ने कर दिया निष्कासित
दरअसल, केआरके के सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर माजिद अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया। हालांकि लेटर में केआरके का भी नाम लिखा था। लेकिन माजिद अली ने उनके परिवार के किसी भी सदस्य के बसपा में शामिल न होने की बात कही थी।