Final Up to date:
स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर वन इटली के यानिक सिनर को हराकर लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीत लिया है. 5 घंटे 29 मिनट तक चले फाइनल में अल्कारेज ने सिनर को हराकर करियर का पांचव…और पढ़ें

अल्कारेज पेरिस में दूसरी बार बने चैंपियन.
हाइलाइट्स
- अल्कारेज ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया
- 5 सेट तक चले फाइनल में अल्कारेज ने सिनर को मात दी
- अल्कारेज के करियर का यह 5वां ग्रैंड स्लैम खिताब है
नई दिल्ली. वर्ल्ड नंबर दो स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज पेरिस में अपना खिताब बचाने उतरे थे. उन्होंने 5 घंटे और 29 मिनट तक चले फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन इटली के यानिक सिनर को हराकर लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया. अल्कारेज और सिनर में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. लेकिन अंत में अल्कारेज ने शानदार वापसी करते हुए यादगार जीत दर्ज की.यह फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मैच बन गया.
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए शीर्ष वरीय यानिक सिनर (Jannik Sinner) को पांच घंटे 29 मिनट में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर इटली के खिलाड़ी के ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में लगातार 20 जीत के अभियान पर विराम लगाया. सिनर ने पिछले साल अमेरिकी ओपन और इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था और उनकी नजरें पेरिस में ग्रैंडस्लैम जीत की हैट्रिक पूरी करने पर थी. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अल्कारेज का यह पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है जबकि सिनर के नाम तीन ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं.
Profitable Second..ALCARAZ#FrenchOpen #RolandGarros2025 pic.twitter.com/iN0VSpMISQ
— Backside Edge (@BottomEdge) June 8, 2025