राधिका कोडवानी/ इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में अनोखा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है. जी हां, स्मार्ट सिटी इंदौर में ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंट को सिगरेट पिलाई जा रही है. दरअसल अक्सर हम ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत सुनते हैं लेकिन इस वीडियो में उलट दिखाई दे रहा है. यहां जीरे की जगह ऊंट के मुंह में सिगरेट देखने को मिल रही है. वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों की शिकायत पर केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र के नखराली ढाणी का है. यहां एक रिजॉर्ट के कर्मचारी द्वारा ऊंट को सिगरेट पिलाने का मामला सामने आया है. यह बात पशु प्रेमियों को नागवार गुजरी. अब सिगरेट पिलाने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वीडियो सामने आने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को जानकारी मिली. फिर वहराऊ पुलिस के पास पहुंच गए. ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो भी दिया. पुलिस ने मामले कीजांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज
पीपुल्स फॉर एनिमल के प्रियांशु जैन ने कहा कि सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, ऐसे में ऊंट को सिगरेट पिलाना पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. इस वीडियो के तहत ही मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की बदसलूकी करना इंसानियत को शर्मसार करती है. समाज का नागरिक होते हुए हमें पशुओं की रक्षा करना चाहिए न कि उनका उत्पीड़न. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
.
Tags: Indore news, Indore viral video, Local18, Video Viral
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 23:48 IST