Final Up to date:
CA Success Story: जिद अगर जुनून बन जाए, तो किसी भी काम में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी राजस्थान के सचिन कुमार बैरवा की है, जिन्होंने ICAI CA की परीक्षा में सफलता हासिल करके इतिहास रच दिया है.

CA ICAI Success Story: बेटे को सीए बनाने के लिए पिता ने बेच दी जमीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- पिता ने ज़मीन बेची, बेटे ने मेहनत से रचा इतिहास
- सपनों के लिए त्याग की मिसाल
- CA बनने की जिद ने बदली ज़िंदगी
पिता ने पढ़ाई के लिए बेची पुश्तैनी ज़मीन
सचिन के पिता हीरालाल बैरवा ने बेटे की पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए तीन बीघा पुश्तैनी ज़मीन बेच दी. उन्होंने यह फैसला उस समय लिया, जब गांव में किसी को भी सीए कोर्स के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन स्कूल में सचिन के प्रदर्शन को देखकर शिक्षकों ने भी उनके पिता को यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.
हिंदी मीडियम से शुरू किया सफर, कोटा में मिली नई दिशा
इंदौर और जयपुर में की कठिन तैयारी
सचिन ने कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) की तैयारी की शुरुआत की, जिसे भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. मनीष अग्रवाल ने उन्हें इंदौर भेजा, जहां उन्होंने दो साल तक सीए के पहले ग्रुप की तैयारी की और नवंबर 2018 में दूसरे प्रयास में परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने जयपुर में तीन साल की आर्टिकलशिप की और मुख्य परीक्षा की तैयारी भी जारी रखी.
दूसरे प्रयास में मिली सफलता, 324 अंक प्राप्त किए
“पिता की बेची ज़मीन का दोगुना वापस खरीदूंगा”
अपनी सफलता पर सचिन ने भावुक होकर कहा कि अब मेरा लक्ष्य है कि मैं वो ज़मीन जो मेरे पिता ने मेरी पढ़ाई के लिए बेची थी, उससे दोगुनी ज़मीन वापस खरीदूं. यह केवल उनका सपना नहीं, बल्कि उनके पिता के संघर्ष का भी सम्मान है. हीरालाल बताते हैं कि गांव के लोग आज भी उनसे पूछते हैं कि क्या सीए की परीक्षा पास करने के बाद सचिन को सरकारी नौकरी मिलेगी. सीए पेशे को लेकर गांव में अब भी स्पष्टता नहीं है, लेकिन सचिन की सफलता से चीजें बदल रही हैं.

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें