Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessBusiness events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Byju Raveendran |...

Business events today, Share Market, petrol diesel, gold silver, Byju Raveendran | सोना पहली बार ₹70 हजार के करीब पहुंचा: Byju’s के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ जीरो हुई, सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया


  • Hindi News
  • Business
  • Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Gold Silver, Byju Raveendran

नई दिल्ली41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बायजू रवीन्द्रन से जुड़ी रही। वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है। एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को उनकी नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (तब करीब ₹17,545 करोड़) थी। वहीं सोना एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 572 रुपए महंगा होकर 69,936 रुपए का हो गया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर मार्केट में आज शुक्रवार (5 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ब्याज दरों का ऐलान करेगी।
  • भारती हेक्साकॉम के आईपीओ का आखिरी दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. Byju’s के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ जीरो हुई: एक साल पहले 17,545 करोड़ रुपए थी, फोर्ब्स ने बिलेनियर लिस्ट से बाहर किया

वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है। एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को उनकी नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (तब करीब ₹17,545 करोड़) थी। फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 में ये जानकारी सामने आई है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल की लिस्ट से इस बार 4 लोगों को बाहर किया गया है, उनमें रवीन्द्रन भी शामिल हैं। हाल ही में ब्लैकरॉक ने बायजूस की वैल्यूएशन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दी थी। 2022 में इसकी पीक वैल्यूएशन 22 बिलियन डॉलर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. सोना पहली बार ₹70 हजार के करीब पहुंचा: इस साल ₹75,000 तक जा सकता है, चांदी ने भी ₹79,063 का ऑल टाइम हाई बनाया

सोना गुरुवार (4 अप्रैल) को एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 572 रुपए महंगा होकर 69,936 रुपए का हो गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोना 538 रुपए की बढ़त के साथ 69,902 के भाव पर बंद हुआ। इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 6,600 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था।

चांदी भी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंची। कारोबार बंद होने पर चांदी 1743 रुपए महंगी होकर 79,337 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। एक दिन पहले ये 77,594 रुपए पर थी। चांदी ने इससे पहले बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया: बैंक और IT सेक्टर में रही तेजी, HDFC बैंक निफ्टी का टॉप गेनर रहा

शेयर बाजार में 4 अप्रैल को तेजी देखने को मिला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,501 का और निफ्टी ने 22,619 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 350 अंक की तेजी के साथ 74,227 के लेवल पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 80 पॉइंट की तेजी रही, ये 22,514 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली। HDFC बैंक निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. मैगी-नूडल्स की सेल्स के खिलाफ सरकार की याचिका खारिज: NCDRC ने नेस्ले इंडिया के पक्ष में सुनाया फैसला, 2015 में मैगी पर लगा था छह महीने का बैन

नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन (NCDRC) ने नेस्ले इंडिया लिमिटेड के पक्ष में मैगी नूडल्स की बिक्री के खिलाफ सरकार की 2015 की याचिका खारिज कर दी है। FMCG कंपनी नेस्ले ने 4 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। इस मामले में सरकार ने नेस्ले से 284.55 करोड़ रुपए का मुआवजा और 355.41 करोड़ रुपए का हर्जाना भी मांगा था।

नेस्ले ने बताया, ‘यूनियन ऑफ इंडिया, डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने 2015 में NCDRC के समक्ष शिकायत दायर की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने जनता को खतरनाक-डिफेक्टिव सामान और मैगी नूडल्स बनाकर बेची थी। ऐसा करके कंपनी अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस में शामिल थी। इस वजह से सरकार ने नेस्ले से मुआवजे और हर्जाने की मांग की थी। सरकार की इस मांग को अब NCDRC ने 2 अप्रैल 2024 को खारिज कर दिया। जिसकी कॉपी कंपनी को 3 अप्रैल को मिली थी।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. रमेश कुन्हिकन्नन पहली बार फोर्ब्स बिलियनेयर्स लिस्ट में शामिल: चंद्रयान 3 के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की सप्लाई की थी, ₹10 हजार करोड़ पहुंची नेटवर्थ

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कायन्स टेक्नोलॉजी के फाउंडर और डॉयरेक्टर रमेश कुन्हिकन्नन को फोर्ब्स ने इस साल पहली बार अपनी बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 को शामिल किया है। वह 1.2 बिलियन डॉलर (करीब ₹10 हजार करोड़) की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 2481 वें नंबर पर हैं।

इसके साथ ही कायन्स दुनिया के उन अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें एलन मस्क, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और जेफ बेजोस सहित अन्य लोग शामिल हैं। 60 साल के कुन्हिकन्नन को अगस्त 2023 में चंद्रयान 3 की सफलता के बाद बिलेनियर का स्टेटस मिला।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. टेस्ला ने भारत के लिए कार बनाना शुरू किया: बर्लिन में राइट-हैंड ड्राइव कार का प्रोडक्शन कर रही कंपनी, साल के अंत तक लॉन्च की उम्मीद

लन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने गीगाफैक्ट्री बर्लिन में भारत के लिए राइट-हैंड ड्राइव कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी इस साल के अंत तक देश में कार ला सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

इससे पहले 3 अप्रैल को ब्रिटेन की फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया था कि टेस्ला इस महीने भारत में एक टीम भेजेगी, जो देश में 2 से 3 बिलियन डॉलर (₹16 हजार करोड़ से ₹25 हजार करोड़) के इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह की तलाश करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments