नई दिल्ली. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कई रोचक पोस्ट करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक खास वीडियो को X पर शेयर किया है. यहां उनकी ही कंपनी की Bolero SUV ड्राइवरलेस होकर चलती दिखाई दे रही है. Tesla की ऐसी ही ड्राइवरलेस कारें दुनियाभर में बहुत मशहूर हैं. लेकिन, महिंद्रा की बोलेरो को ड्राइवरलेस बनाने का काम कंपनी ने नहीं किया है. लेकिन, जिस शख्स ने ऐसा किए है उससे आनंद महिंद्रा काफी इंप्रेस हुए हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, भोपाल के एक स्टार्टअप ने महिंद्रा बोलेरो को ड्राइवरलेस व्हीकल में बदला है. ऐसा ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि ये भारत में बढ़ते टेक इनोवेशन इसका सबूत है. एक इंजीनियर है जो न केवल एक और डिलीवरी ऐप बना रहा है. बल्कि संजीव शर्मा लेवल 5 ऑटोनॉमी को टारगेट करने के लिए कॉम्प्लेक्स मैथ का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि निश्चित रूप से उनकी कार की पसंद पर बहस नहीं होगी.
Proof of tech innovation rising throughout India.
An engineer who’s not constructing one more supply app. @sanjeevs_iitr is utilizing complicated math to focus on stage 5 autonomy.
I’m cheering loudly.
And definitely received’t debate his alternative of automobile! pic.twitter.com/luyJXAkQap
— anand mahindra (@anandmahindra) April 2, 2024
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल को भारतीयों की ना-ना! अब इन कारों पर आया देसियों का दिल
पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिंद्रा की बोलेरो कार बिना ड्राइवर भारत के सड़कों पर चल रही है. संजीव शर्मा की बात करें तो ये Swaayatt Robotic के फाउंडर और सीईओ हैं. इनकी X पर मौजूद प्रोफाइल के मुताबिक इन्होंने भारत के अलावा US, इजरायल और कनाडा में समय गुजारा है और रिसर्च किया है.
पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सड़क पर बोलेरो कार आसानी से चल रही है. भारत के ट्रैफिक और सड़कों में इस तरह गाड़ी को चलता देखना अपने आप में काफी रोमांचक लगता है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरानी भरे कमेंट्स भी किए हैं.
.
Tags: Anand mahindra, Latest viral video, SUV
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 17:29 IST