Wednesday, June 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileBMW iX xDrive50 launched In India Examine Worth And Options – News18...

BMW iX xDrive50 launched In India Examine Worth And Options – News18 हिंदी


नई दिल्ली. BMW ने भारत में iX के नए हाई स्पेक वेरिएंट xDrive50 को लॉन्च किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 करोड़ रुपये रखी गई है. इस टॉप वेरिएंट में बड़ी बैटरीव दी गई है. इसमें ज्यादा रेंज भी मिलेगी. साथ ही यहां पावरफुल मोटर्स भी दिए गए हैं. iX xDrive40 की तुलना में छोटे-मोटे बदलाव इंटीरियर और एक्सटीरियर में किए गए हैं. xDrive40 की तुलना में xDrive50 19 लाख रुपये ज्यादा महंगी है.

जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि iX xDrive50 में 111.5kWh बैटरी पैक दिया गया है. इसकी WLTP-सर्टिफाइड रेंज 635km है. यहां प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं. जो ऑल व्हील ड्राइव के जरिए कंबाइंड 523hp की पावर और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. ये ऑल-इलेक्ट्रिक SUV महज 4.6 सेकेंड्स में 100kph की स्पीड पकड़ लेती है.

ये भी पढ़ें: होली में घर ले आएं Hero की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार हैं फीचर्स और रेंज, कीमत भी जेब पर हल्की

BMW ने कहा है कि 195kW DC चार्जर के जरिए 35 मिनट में इसकी बैटरी को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 50kW DC के जरिए 97 मिनट में, 22kW AC चार्जर के जरिए 5.5 घंटे में और 11kW AC चार्जर के जरिए करीब 11 घंटे में इतनी चार्जिंग की जा सकती है.

कैसा है BMW iX xDrive50 का इंटीरियर और एक्सटीरियर?
जबकि iX xDrive 50 और xDrive40 कमोबेश एक जैसे दिखते हैं. साथ ही इनमें लगभग एक जैसे फीचर्स और सेफ्टी किट दिए गए हैं. iX xDrive 50 में नए 22-इंच अलॉय व्हील्स और एडाप्टिव सस्पेंशन स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. वहीं, लेजरलाइट हाइलाइट्स, टाइटेनियम ब्रॉन्ज एक्सटीरियर फिनिश और एक्टिव सीट वेंटिलेशन को ऑप्शनल तौर पर ऑफर किया जाएगा.

Tags: Auto News, BMW, Electric vehicle



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments