Sunday, July 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiBJP Brij Bhushan Sharan Singh Sexual Harassment Case | Delhi Court |...

BJP Brij Bhushan Sharan Singh Sexual Harassment Case | Delhi Court | महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला: सांसद बृजभूषण ने आगे की जांच की मांग की; दिल्ली कोर्ट ने 26 अप्रैल तक फैसला सुरक्षित रखा


नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
बृजभूषण ने कोर्ट में दावा किया है कि घटना के वक्त वे दिल्ली में नहीं थे। - Dainik Bhaskar

बृजभूषण ने कोर्ट में दावा किया है कि घटना के वक्त वे दिल्ली में नहीं थे।

कैसरगंज उत्तर प्रदेश से सांसद और WFI (रेसलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार (18 अप्रैल) को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। अदालत ब्रज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में आरोप तय करने के लिए फैसला सुनाने वाली थी।

हालांकि, बृजभूषण ने मामले में आगे की जांच की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। उनका दावा है कि घटना के वक्त वे दिल्ली में नहीं थे। दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जून 2023 में ब्रजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। उनके खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए।

इसी मामले पर पहली बार 18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया था।

बृजभूषण का टिकट अब तक फाइनल नहीं, कटने की आशंका
बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से 2009 से लगातार सांसद हैं। रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष रहते उन पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 अप्रैल को कहा कि फैसला 26 अप्रैल को सुनाया जाएगा।

कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवें फेज यानी 20 मई को वोटिंग होनी है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। 3 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। स्क्रूटनी 4 मई को और नामवापसी की आखिरी तारीख 6 मई है। कैसरंगज सीट से भाजपा के तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय और करनैलगंज विधायक अजय सिंह मजबूत दावेदार हैं। दोनों में से किसी एक के नाम पर पार्टी सहमति दे सकती है।

कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी FIR
खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया था। मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि, अप्रैल 2023 में एक बार फिर पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पहलवान मामले में FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी।

50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों के मालिक
ब्रजभूषण शरण सिंह 15 साल से कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। वे गोंडा, बलरामपुर, कैसरगंज से 6 बार सांसद रह चुके हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक बृजभूषण सिंह के पास करीब 10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनके पास स्कॉर्पियो, फोर्ड और फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां हैं।

सरकारी डेटा से इतर बृजभूषण सिंह इलाके के करीब 50 से ज्यादा स्कूल कॉलेजों के मालिक हैं। अलग-अलग सेक्टर में ठेकेदारी का काम भी करते हैं। वे हेलिकॉप्टर और घोड़ों की सवारी के लिए भी मशहूर हैं।

विवादों के लिए भी मशहूर हैं ब्रजभूषण
रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल, उस पहलवान की उम्र ज्यादा थी। वो बृजभूषण के कॉलेज के नाम पर प्रतियोगिता में शामिल होना चाहता था। वहां बृजभूषण बैठे थे और उन्होंने पहलवान पर हाथ छोड़ दिया।

बृजभूषण शरण सिंह के विवादित बयान

  • नवंबर 2022: बाराबंकी में भागवत समारोह में शामिल होने आए बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव की बिजनेस चेन पतंजलि के घी को नकली घी बताया।
  • फरवरी 2022: चुनाव प्रचार के दौरान बृजभूषण ने कहा- ओवैसी हमारा मित्र है, वह पुराना क्षत्रिय है और भगवान राम का वंशज है
  • फरवरी 2022: श्रावस्ती के एक सम्मेलन में बृजभूषण बोले- हिजाब तालिबानियों की विचारधारा है। यह आतंकवादियों की विचारधारा है। तालिबानियों के समर्थन में प्रियंका गांधी भी उतर आईं हैं।
  • मई 2019: लोकसभा चुनाव से पहले एक रैली में बोले- मायावती उत्तर प्रदेश की गुंडी हैं। मायावती ने मुझे चुनाव के बाद जेल भेजने की धमकी दी थी, अब वह जेल जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें…

बृजभूषण पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

गोंडा में आचार संहिता और धारा-144 उल्लंघन को लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। खरगूपुर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी द्वारा तहरीर देकर बीजेपी सांसद पर आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। बृजभूषण ने दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का काफिला लेकर जनसंपर्क किया,। उन्होंने इसकी परमिशन नहीं ली थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments