
बिट्टू बजरंगी ने युवक को बेरहमी से पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह हिंसा के आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने अपनी गली में एक युवक को डंडे से बेरहमी से पीटा। दबंगई का हाल यह है कि युवक की पिटाई का एक वीडियो बनाकर उसे अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर भी लगाया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी सामने खड़ा नजर आ रहा है, जो युवक को बचाने के बजाए सिगरेट के कश लगाता नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने वीडियो डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को देख पुलिस के हरकत में आने पर बिट्टू ने अपने स्टेटस से वीडियो हटा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।