
विवाहिता की मौत के परिजनों का हंगामा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नया शहर थाना इलाके वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसको लेकर मृतका के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन किया। इसके बाद सीओ सिटी श्रवणदास संत, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लाम्बा, हुकुम चंद सोनी ने दोनों पक्ष से बातचीत की, लेकिन मृतका का पीहर पक्ष गिरफ्तारी को लेकर अड़ा रहा।
विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि मनीषा सोनी की शादी 2021 में सोनू नाम के युवक से हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले मनीषा को आए दिन परेशान किया करते थे। बुधवार रात को उसके भाई के पास फोन आया कि मनीषा को अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराल वालों का कहना है कि मनीषा को करंट लग गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
वहीं, पीहर पक्ष ने आरोप लगाया है कि मनीषा को करंट नहीं लगा, बल्कि उसके हाथ पर संदिग्ध निशान मिले हैं। मनीषा के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं सीओ सदर श्रवणदास संत ने बताया कि विवाहिता के पीहर पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दी है कि मनीषा के ससुराल वाले आए दिन उसे परेशान करते थे। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवाहिता के पति सोनू को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।