
निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब और राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी का पोस्टर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कभी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद हुआ करते थे। साथ ही राजद उन्हें पार्टी की मजबूत स्तंभ मानती थी, क्यों कि उनका मुस्लिम वोट बैंक पर बड़ी पैठ थी। लेकिन उनकी मौत के बाद सबकुछ बदल गया। राष्ट्रीय जनता दल और शहाबुद्दीन परिवार के बीच दूरी बढने लगी। वक्त के साथ-साथ यह दूरियां कम होने के बजाय और बढ़ती ही गई और आखिरकार नतीजा यह निकला कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। फ़िलहाल वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने पूर्व विधानसभा स्पीकर और राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
शहाबुद्दीन का फोटो का इस्तेमाल कर रही राजद
सीवान में हर जगह राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के पोस्टर लगे हैं, जिसकी आज हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि सीवान में हिना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वह मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ खड़ी हैं लेकिन वहीँ दूसरी तरफ राजद हिना के शौहर मो. शहाबुद्दीन को अपना बता रहा है। क्यों कि राष्ट्रीय जनता दल के पोस्टर में मो. शहाबुद्दीन की भी तस्वीर लगे गई है। आलम यह है कि राजद के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के हर पोस्टर में पूर्व सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन का फोटो भी नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर हो रहा वायरल
राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वजह से यह चर्चाएं तेज हो गई है कि जब पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब को राजद ने कहीं का नहीं छोड़ा और उनके विरोध में जब अवध बिहारी चौधरी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, तो फिर राजद शहाबुद्दीन के फोटो का इस्तेमाल अपने पोस्टर पर क्यों कर रही है। वहीं चर्चा यह भी है कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का फोटो राजद इस्तेमाल कर मुस्लिम वोटरों को गुमराह कर रही है। हालांकि इस पूरे मामले पर हिना शहाब से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन हिना शहाब चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका है।