
रोहिणी आचार्य।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में कल शुक्रवार को चार जिलों जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में लोक सभा चुनाव का मतदान होना है। इस बीच चुनावी सभा के दौरान जुबानी जंग शुरू हो गई है। जमुई में तेजस्वी यादव के चुनावी सभा में चिराग पासवान को गाली गलौज करने का मामला तुल पकड़ लिया है, ऐसे में सारण से रोहिणी आचार्य का भी एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसको लेकर भाजपा ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
राजीव प्रताप रूडी को बताया बेवकूफ नेता
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और महागठबंधन की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने राजीव प्रताप रूडी को बेवकूफ नेता करार दिया है। रोहिणी ने कहा कि यह (राजीव प्रताप रूडी) बेवकूफ आदमी है, जो बार-बार भाग जाता है। मुझे क्या उसके जैसा समझा है? रोहिणी ने आगे कहा कि राजीव प्रताप रूडी पांच साल में बस एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं। ये आशीर्वाद प्यार छोड़कर कोई बेवकूफ आदमी ही न होगा जो भागता होगा। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच रहते ही नहीं हैं, जबकि रोहिणी चुनाव जीतने के बाद छपरा की जनता के बीच रहकर सेवा करेंगीं। रोहिणी आचार्य ने कहा कि हमें लोगों का अपार आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है।