
कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा के दौरान बड़ा बयान दे दिया है। कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू परिवार पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन दिनों सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया। अब, इन दिनों यह उनके बच्चे हैं। आप पैदा तो बहुत कर दिए। इतना ज्यादा बाल-बच्चा किसी को पैदा करना चाहिए किसो को क्या? लेकिन, इतना किया। अब उन्होंने अपने बेटे-बेटियों सबको शामिल कर लिया है, वो हर जगह कुछ-न-कुछ कहते रहते हैं, पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था बाहर, कोई सड़क या शिक्षा नहीं थी…”
#WATCH | Katihar: Bihar CM Nitish Kumar says, “Some people claim everything these days. They appointed their wives when they were removed. Now, it is their children these days. ‘Ab paida to bahut kar diya. Itna zyaada paida karna chahiye kisi ko, baal baccha?’… Now they have… pic.twitter.com/x8Q8GdKz0W
— ANI (@ANI) April 20, 2024