
इनमें सिर्फ अभय कुशवाहा आज वोट देंगे, वह भी दूसरे को।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में शुक्रवार को लोकसभा की चार सीटों- गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए मतदान हो रहा है। मतदान में अधिक से अधिक वोटरों की भागीदारी के लिए प्रत्याशियों ने अंतिम समय तक ताकत झोंकी। अब भी लोगों से अपील कर रहे कि वह जाकर वोट करें। लेकिन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के एक, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के एक प्रत्याशी खुद को वोट नहीं कर रहे हैं। उधर सामने, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के दो प्रत्याशी खुद को वोट नहीं कर रहे हैं। इन पांच में से चार तो आज वोट ही नहीं कर रहे हैं। राजद के एक प्रत्याशी वोट करेंगे भी तो दूसरे को। इन चार सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के चार-चार प्रत्याशी आमने-सामने हैं, लेकिन नौबत यही है। क्योंकि, यह अपने चुनावी मैदान के वोटर ही नहीं हैं।
एनडीए के तीन प्रत्याशी दूसरे क्षेत्र के वोटर
पूर्व मुख्यमंत्री और हम-से के प्रमुख जीतन राम मांझी एनडीए की ओर से गया (आरक्षित) लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। 78 साल के जीतन राम मांझी खुद जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। इसलिए, वह शुक्रवार को खुद को वोट नहीं डाल सके। वह सातवें चरण में एक जून को वोट करेंगे। जहानाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी एनडीए की ओर से उतरे हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर नवादा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। 54 साल के विवेक ठाकुर खुद पटना साहिब लोकसभा सीट के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। वह भी अंतिम चरण में एक जून को वोट करेंगे। यहां भाजपा ने मौजूदा सांसद रविशंकर प्रसाद को फिर से मौका दिया है।