पटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इन दोनों को Y वाई प्लस सुरक्षा दी जाएगी. गृह विभाग ने इस बाबत बुधवार को डीजीपी आर एस भट्टी को आदेश जारी कर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इस बाबत गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले चुनावी दौरे और वर्तमान खतरे से जुड़ी आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
Y वाई प्लस श्रेणी में करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी होते हैं. इसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री रहते तेजस्वी यादव के पास जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा थी. मगर इसी साल जनवरी में महागठबंधन सरकार की विदाई के बाद तेजस्वी यादव से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई थी. इसकी जगह उन्हें सामान्य मंत्री को मिलने वाली सुरक्षा दी गई थी. मगर अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर उनकी सुरक्षा बढ़कर वाई प्लस कर दी गई है. तारकेश्वर प्रसाद की भी सुरक्षा उन पर ख़तरे को देखते हुए बढ़ाई गई है.

राजेश कुमार को विशेष सुरक्षा दल का नया SP बनाया
वहीं, दूसरी तरफ गृह विभाग ने अबतक मुख्यमंत्री आप्त सचिव के रूप में कार्यरत रहे राजेश कुमार को विशेष सुरक्षा दल का नया SP बना दिया है. बताते चलें कि इसके पहले राजेश कुमार पूर्व मंत्रिमंडल सचिवालय में मुख्यमंत्री के आप्त सचिव के रूप में पदस्थापित थे. मगर अब गृह विभाग ने उनका स्थानांतरण करते हुए विशेष सुरक्षा दल का नया SP बना दिया है. ग़ौरतलब है कि राजेश कुमार बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी हैं. विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
.
Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar news today, High security, Lalu Prasad Yadav, RJD leader Tejaswi Yadav, Y plus security
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 23:24 IST