07:25 AM, 19-Apr-2024

बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के देवानिया मध्य विद्यालय बूथ संख्या 275 के बाहर कतार में खड़े मतदाता।
– फोटो : अमर उजाला
कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे मतदाता
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के देवानिया मध्य विद्यालय बूथ संख्या 275 के बाहर मतदाताओं की भीड़ है। मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। एक-एक कर उन्हें बूथ के अंदर जाने दिया जा रहा है। बूथ के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा है।
07:15 AM, 19-Apr-2024

मतदान करने पहुंचे लोगों की कतार।
– फोटो : अमर उजाला
मतदान करने के लिए कतार में खड़े हो गए मतदाता
औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 123 पर सुबह छह बजे से ही मतदाता वोटिंग करने पहुंच गए। गर्मी और धूप के कारण एक घंटा पहले से ही मतदाता बूथ के बाहर पहुंचे और कतार लगाकर खड़े हो गए। वह अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे।
06:48 AM, 19-Apr-2024

गया में मतदान कराने की तैयारी में जुटे कर्मी।
– फोटो : एएनआई।
बूथों पर सारी तैयारियां पूरी
गया में बूथ संख्या 187 गया टाउन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर आज थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। नवादा में गांधी इंटर स्कूल बूथ संख्या 279 और 278 पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
06:25 AM, 19-Apr-2024
इन दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला
पहले चरण में चुनावी मैदान में गया से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, नवादा से भाजपा प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद सुशील सिंह और जदयू छोड़कर राजद में आए अभय सिंह कुशवाहा, जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती और राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के बीच में कड़ा मुकाबला है।
05:53 AM, 19-Apr-2024
Bihar Lok Sabha Phase 1 Election Live: चार सीटों पर मतदान; एक मौजूदा सांसद, पूर्व सीएम, राज्यसभा सदस्य समेत 38 प्रत्याशियों का भाग्य आज होगा तय
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। इस चरण पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, समेत 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 7903 मतदान केंद्र बनाए गए। चार सीटों के लिए 76 लाख 1 हजार 629 वोटर मतदान करेंगे।92602 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का कड़ा पहरा है।