Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsBihar Funds 2025-26 Stay Updates Nitish Authorities Massive Announcement Fm Minister Samrat...

Bihar Funds 2025-26 Stay Updates Nitish Authorities Massive Announcement Fm Minister Samrat Choudhary – Amar Ujala Hindi Information Stay


12:40 PM, 03-Mar-2025

दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर गई। पहली पाली में प्रश्नोत्तर काल और शून्य काल हुआ। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थागित कर दी गई है। लंच ब्रेक के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश करने जा रहे हैं। इधर, सदन के बाहर तेज प्रताप यादव ने कहा कि 2025 में तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। 

12:01 PM, 03-Mar-2025

विपक्ष के विधायकों ने कर दिया वॉकआउट

वहीं कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के सवाल पूछने के बाद राजद विधायक समीर कुमार महासेठ सवाल पूछने लगे जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने टोका। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जवाब भी दिया लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद विरोध करते हुए विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और पेपर फाड़ते हुए वॉकआउट कर दिया।

11:55 AM, 03-Mar-2025

विपक्ष के विधायक हंगामा कर रहे हैं

विधानसभा में सदन की कार्यवाही चल रही है। विपक्ष के नेता हंगामा कर रहे हैं। कई मुद्दों पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं। इसी बीच राजद विधायक ललित यादव ने विधि व्यवस्था को को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा सबूतों के अभाव में लोग बरी हो रहे हैं। ऐसे मामलों के लिए क्या कोई व्यवस्था बनाई जा रही है? मंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब देते हुए कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था क्यों है? सब ऑनलाइन है आप पढ़ लीजिए।’ 

11:34 AM, 03-Mar-2025

कार्यपालक सहायक की नियुक्ति पर मंत्री ने दिया जवाब

मंत्री विजय चौधरी ने कार्यपालक सहायक की नियुक्ति पर जवाब किया। कहा कि कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति बेल्ट्राॅन के जरिए होती है। इसके लिए परीक्षा ली जा रही है। इसमें काम जा रही है। इस पर विपक्ष ने पूछा कि क्या बेल्ट्रॉन आउटसोर्सिंग कंपनी है? मंत्री ने जवाब दिया कि यह सरकार की एक संस्था है। इसकी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। 

11:13 AM, 03-Mar-2025


प्रदर्शन करते विपक्ष के विधायक।
– फोटो : अमर उजाला

यह मांग लेकर विपक्ष के विधायकों का प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में विपक्ष के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। विधायक वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पढ़ाने की मांग कर रहे हैं। भाकपा माले के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की। 

10:34 AM, 03-Mar-2025

आने वाले 50 सालों तक बजट पेश करेगी NDA 

भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आने वाले 50 सालों तक एनडीए बजट पेश करेगी। लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बिहार के जनता का बजट होगा। बिहार में खुशहाली आएगी।

10:07 AM, 03-Mar-2025


भाकपा माले के विधायक सत्येंद्र यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विपक्ष के विधायक बोले- यह बजट चुनावी लॉलीपॉप है

विधानसभा परिसर में माले नेता  सत्येंद्र यादव ने कहा कि बिहार की जनता टक टकी लगाए हुए हैं लेकिन बजट से कोई फायदा होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार के सरकार का जो बजट है यह भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए मुखित होगा जनता के लिए कुछनहीं होगा। यह बजट चुनावी लॉलीपॉप होगा

10:04 AM, 03-Mar-2025

मुफ्त बिजली देने और वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का फोकस नौकरी, रोजगार, महिला और किसानों पर होगा। एनडीए सरकार की इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता नीतीश सरकार से मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन, रोजगार, नौकरी में वृद्धि समेत कई प्रमुख चीजों पर फोकस करने की मांग रहे हैं। पिछले साल 2.78 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। इस साल का बजट तीन लाख 10 हजार करोड़ होने का अनुमान है। 

09:47 AM, 03-Mar-2025

Bihar Funds 2025 Stay : सम्राट चौधरी पेश करेंगे बिहार बजट; विपक्ष में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा में सोमवार को राज्य की नीतीश कुमार सरकार का अंतिम बजट पेश किया जाएगा। इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव है और उससे पहले यह राज्य सरकार का अंतिम बजट है। पिछले साल राज्य के वित्त मंत्री बनाए गए भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद सम्राट चौधरी अपना यह दूसरा बजट पेश करेंगे। बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। सुबह के दो घंटे प्रश्नोत्तर, ध्यानाकर्षण सूचनाओं और प्रतिवेदनों के लिए है। उसके बाद दोपहर दो बजे से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आए व्यक्ति का उपस्थापन किया जाएगा। यानी दो बजे से बिहार बजट पेश किया जाएगा।

 



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments