बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां जीआरपी ने ट्रेन से 52.46 लाख रुपये बरामद किए हैं। जीआरपी ने इस मामले में नोटों के साथ सफर कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रथम दृष्टया गिरफ्तार आरोपी और किसी प्रत्याशी के बीच वाट्सएप के जरिए इससे संबंधित मैसेज आदान-प्रदान की बातें सामने आई हैं। फिलहाल, जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है, जहां गुवाहाटी से लालगढ़ जा रही 15609 अवध असम एक्सप्रेस से यात्री के पास से 52.46 लाख रुपये जीआरपी ने बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार जंक्शन पर जीआरपी अपने रूटीन सघन गश्ती अभियान पर थी कि इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी। जीआरपी जवानों ने वातानुकूलित कोच A2-44 बर्थ पर सफर कर रहे यात्री अनिल कुमार के बैग को संदिग्ध हालत में देखा। जीआरपी जवानों ने जब बैग की तलाशी ली तो अंदर नोटों के बंडल बरामद हुए। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 842 रुपये की नेपाली करेंसी भी बरामद हुई है।
कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय भारती ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी के पास से नोटों के वैध कागजात की मांग के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया है। किसी प्रत्याशी के वाट्सएप चैटिंग की भी बातें सामने आई हैं, जिसकी जांच चल रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के बाद ही कुछ नतीजे की बात कही जा सकती है, फिलहाल तफ्तीश की जा रही है।