Final Up to date:
Bhilwara Highway Accident Information: भीलवाड़ा के जहाजपुर में मामूली सड़क दुर्घटना ने हिंसक रूप लिया, जिसमें टोंक निवासी सीताराम की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया.

हाइलाइट्स
- भीलवाड़ा में मामूली सड़क दुर्घटना ने लिया हिंसक रूप.
- टोंक निवासी सीताराम की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव.
- पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया.
भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर क्षेत्र में एक मामूली सी सड़क दुर्घटना ने हिंसक रूप ले लिया. टोंक निवासी युवक सीताराम की फल ठेले से कार की हल्की टक्कर के बाद हुए झगड़े में मौत हो गई. वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने जहाजपुर आया था. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़े के दौरान सीताराम को धक्का देकर जमीन पर गिराया गया. गिरते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे. विधायक गोपीचंद मीणा भी धरने पर बैठ गए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद बढ़ा विरोध
घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड है. फुटेज में झगड़ा और धक्का देते हुए आरोपियों की पहचान भी की गई है. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को अपने हिरासत में लिया है. बाकी बचे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस हर पहलू की गहन तरीके से जांच कर रही है.
घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड है. फुटेज में झगड़ा और धक्का देते हुए आरोपियों की पहचान भी की गई है. पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को अपने हिरासत में लिया है. बाकी बचे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस हर पहलू की गहन तरीके से जांच कर रही है.
तनाव के चलते तैनात किया गया अतिरिक्त बल
इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है. हिंदू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. सीताराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रशासन की निगाहें अब शांति बनाए रखने और दोषियों को जल्द पकड़ने पर हैं.