मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसके लिए 5 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।
12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹4,275 करोड़ जुटाना चाहती है। यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹4,275 करोड़ के 75,000,000 शेयर बेच रहे हैं।

अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 26 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹542-₹570 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹570 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,820 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹192,660 इन्वेस्ट करने होंगे।
भारती हेक्साकॉम का ग्रे मार्केट प्रीमियम 7.19%
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 7.19% यानी ₹41 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹570 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹611 पर हो सकती है।
टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइस करती है कंपनी
1995 में स्थापित हुए भारती हेक्साकॉम लिमिटेड टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइस करती है। कंपनी राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों में अपनी सर्विस देती है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी के 27.1 मिलियन कस्टमर्स थे।



