
बंदूक और बाइक छोड़कर भागे बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के संभाग के डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव सतवाड़ी में 5 बदमाश चोरी करने के लिए एक घर में घुस गए। हलचल होने पर जब घर के लोग जागे तो बदमाश दीवार कूदकर घर से भाग गए। इसी दौरान बदमाश के पास की बंदूक से गोली चल गई, जिसके छर्रे बाड़े में बंधी एक भैंस को लग गए।
सतवाड़ी गांव के रहने वाले देवकी खंडेलवाल ने बताया कि वह घर के चौक में सो रहा था तभी देर रात घर की छत पर उन्हें एक परछाई दिखाई दी। देवकी तुरंत उठा और सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसके तार कटे हुए थे, जिसके बाद देवकी घर के बाहर निकला तो छत से उतरकर एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया। देवकी ने उसका पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहा।
देवकी जब वापस लौटा तो 5 और बदमाश दिखाई दिए, जिनमें से एक के हाथ में कट्टा और दूसरे के हाथ में बंदूक थी। पांचों बदमाश दीवार कूदकर भागे और दीवार से कूदते समय एक बदमाश के हाथ से बंदूक का ट्रिगर दब गया, जिसकी गोली भैंस को जा लगी। भागते समय बदमाशों की एक बाइक और बंदूक वहीं छूट गई। देवकी ने बताया कि 7 जुलाई 2023 को भी चोरों ने उसके घर से 20 लाख रुपये केश और सामान चोरी कर लिया था। उसकी शिकायत भी पहाड़ी थाने में दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।