.
प्रखंड अंतर्गत रौटा बाजार में महीनों पूर्व बने तीनों सामुदायिक शौचालय विभाग की कुव्यवस्था के शिकार हैं। लेकिन बैसा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता रवि शंकर द्वारा निरीक्षण कर इसके जल्द से जल्द खोले जाने की बात आमजनों से कहने पर इसकी स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी। बीडीओ के नेतृत्व में पहुंची प्रखंड प्रशासन टीम ने सबसे पहले रौटा बस स्टैंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित दो-दो सामुदायिक शौचालय की स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद रौटा बाजार के बीच बने एक अन्य शौचालय का भी निरीक्षण किया।
बीडीओ ने स्टेट हाइवे 99 पर प्रायः लगने वाले जाम की समस्या को भी गंभीरता से लेते हुए लोगों से बातचीत की। रौटा बाजार के दुकानदारों सहित आमजनों से बातचीत करते हुए बीडीओ रवि शंकर झा ने कहा कि तीनों सुलभ शौचालय जो कई माह पूर्व से बनकर तैयार है। इसका अब तक चालू नही होना प्रशासन से कही ज्यादा आपकी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन टीम के अधिकारी हो फिर कर्मी वो आज है और कल नही। आप की सजगता से चालू और नियमित संचालित हो सकती है। उन्होंने कहा कि रौटा बाजार से किसी भी अन्य बाजार की पहचान उसके बस स्टैंड व बाजार से होती है। ऐसे बाजारों में न केवल बैसा अमौर या आसपास के लोग आते हैं। बल्कि दूर कई जगहों के लोग आते जाते हैं। ऐसे में यदि आपकी व्यवस्था ठीक नही रहती है तो उनलोगों द्वारा इसको लेकर बदनामी की जाती है। इससे पूरे क्षेत्र की ही बदनामी होती है। उन्होंने बस स्टैंड सहित रौटा बाजार के शौचालय को जल्द ही शुरू करने की दिशा में पहल करते हुए एक कमिटी बनाकर इसकी देखरेख करने को लेकर जागरूक किया। वहीं रौटा बाजार से होकर गुजरने वाली बायसी दिघलबैंक राजमार्ग 99 पर लगने वाले जाम की समस्या का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे जहां लोग वाहन लगाते हैं वही अधिकतर सड़क के किनारे लगने वाले दुकान सड़क पर ही लगाने से जाम की समस्या बन रही है।