
बालोतरा में जमीन में आई दरार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीकानेर के लूणकरणसर की तरह ही बालोतरा के निकट नागाणा में अचानक जमीन में दरार आ जाने से हड़कंप मच गया। घटना नागाणा क्षेत्र के ऑयल फील्ड की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार यहां ड्रिलिंग का काम चल रहा था। इस दौरान यहां जमीन में अचानक से ददार आ गई। इस घटना से लोग दहशत में हैं। जमीन में दरार आने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इसके बाद इस घटनाक की जानकारी भू-गर्भ वैज्ञानिकों को दी गई है। जमीन में दरार आने के बाद इसके आसपास स्थित समूचे ऑयल क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि बीकानेर के लूणकरणसर में इससे पहले अप्रैल के माह के अंतिम सप्ताह में करीब डेढ़ बीघा क्षेत्र में जमीन धंस गई थी। इसके बाद अब बाड़मेर के नागाणा क्षेत्र में जमीन में दरार आने की खबर आज चर्चा में है।