Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMaharashtraBangladesh Hindus Assault; Uddhav Thackeray Vs PM Narendra Modi | Shiv Sena...

Bangladesh Hindus Assault; Uddhav Thackeray Vs PM Narendra Modi | Shiv Sena BJP | उद्धव बोले- बांग्लादेश में जनता की अदालत का फैसला हुआ: हिंदुओं को बचाने मोदी-शाह को वहां जाना चाहिए; खुर्शीद बोले- भारत में भी ऐसा हो सकता है


मुंबई18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
उद्धव ठाकरे ने बुधवार (7 अगस्त) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस में बांग्लादेश संकट पर बयान दिया। कल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश जैसी हिंसा भारत में भी हो सकती है। - Dainik Bhaskar

उद्धव ठाकरे ने बुधवार (7 अगस्त) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस में बांग्लादेश संकट पर बयान दिया। कल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश जैसी हिंसा भारत में भी हो सकती है।

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बने हालात पर विपक्ष केंद्र सरकार को घेर रहा है। शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने बुधवार, 7 अगस्त को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनता की अदालत सबसे बड़ी है। सरकार को लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करना केंद्र की जिम्मेदारी है। पीएम मोदी और अमित शाह को वहां जाना चाहिए। उधर, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के एक बयान पर भी विवाद हो रहा है। उन्होंने देर रात कहा कि बांग्लादेश में जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, वे भारत में भी हो सकते हैं।

बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हिंसा हुई थी। इसके बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ बांग्लादेश छोड़ दिया था। वे अभी भारत में हैं। बांग्लादेश में आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्टूडेंट्स की सिफारिश के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

उद्धव ने कहा- आरक्षण के मुद्दे पर बांग्लादेश जैसे हालात ना हो, इसलिए सरकार बात करे
उद्धव ने आगे कहा कि हमें देखना होगा कि दूसरे देशों में क्या हो रहा है। बांग्लादेश से पहले इजराइल और श्रीलंका में भी इसी तरह का विरोध-प्रदर्शन देखा गया था। आरक्षण के मुद्दे पर भारत में बांग्लादेश जैसे हालात ना हो, इसके लिए सरकार को संसद में बातचीत करनी चाहिए।

खुर्शीद बोले- बांग्लादेश जैसी हिंसा भारत में भी हो सकती है,, भाजपा ने कहा- कांग्रेस की सोच सामने आई

  • कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार, 6 अगस्त को कहा था कि बांग्लादेश में जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, वह भारत में भी हो सकता है। खुर्शीद ने एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान ये बयान दिया। इस कार्यक्रम में शशि थरूर भी मौजूद थे। भाजपा ने खुर्शीद के इस बयान की आलोचना की। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने खुर्शीद की टिप्पणी को अराजकतावादी करार दिया। रूडी ने कहा, “खुर्शीद कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य होकर भी ऐसे अराजकतावादी बयान दे रहे है। यह एक तरह का देशद्रोह है।”
  • भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि खुर्शीद ने बांग्लादेश में अशांति एक गंभीर मुद्दा है। कांग्रेस भारत में भी पड़ोसी देशों जैसी स्थिति देखना चाहती है। कांग्रेस पार्टी की सोच क्या है? राहुल गांधी कहते थे इस देश में आगजनी और दंगे होंगे, पीएम पर हमले होंगे, ऐसा क्यों कह रहे थे?
  • शशि थरूर से जब मीडिया ने खुर्शीद के बयान पर जवाब मांगा तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। थरूर ने कहा, ‘खुर्शीद का क्या मतलब था, इसका ठीक-ठीक जवाब वही दे सकते हैं। दूसरों की टिप्पणियों पर टिप्पणी करना मेरा काम नहीं है।’
  • भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘मोदी से अपनी नफरत में वे भारत से नफरत करते हैं। सलमान खुर्शीद/कांग्रेस बांग्लादेश जैसी हिंसा को भारत में भड़काने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वे चाहते हैं कि भारत में हिंदुओं पर हमला हो? वे किसको संकेत दे रहे हैं।’
  • PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘बांग्लादेश की स्थिति भारत के लिए सबक है कि युवाओं को दीवार के सामने नहीं धकेला जाना चाहिए और तानाशाही लंबे समय तक नहीं चलती। लोग जब अपने खिलाफ नीतियों या कानूनों से तंग आ जाते हैं तो अपना धैर्य खो देते हैं, फिर आपको शेख हसीना की तरह भागना पड़ता है।”

यह खबर भी पढ़ें…
हसीना के बेटे ने कहा- वे अभी भारत नहीं छोड़ेंगी, भारतीय दूतावास के 190 कर्मचारी बांग्लादेश से लौटे​​​​​

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना UAE या सऊदी अरब जा सकती हैं। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में पनाह न मिलने के बाद वे फिनलैंड या मिडिल ईस्ट के देश जैसे UAE और सऊदी जा सकती हैं। इससे पहले हसीना के बेटे वाजेद जॉय ने कहा था कि उन्होंने किसी दूसरे देश से पनाह नहीं मांगी हैं। हसीना अभी भारत में ही रहेंगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments