Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTechnologiesBajaj Freedom-125 CNG bike turns into cheaper by ₹ 10,000 | बजाज...

Bajaj Freedom-125 CNG bike turns into cheaper by ₹ 10,000 | बजाज फ्रीडम-125 CNG बाइक ₹10,000 सस्ती हुई: अब 89,997 शुरुआती कीमत में मिलेगी, पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330km चलेगी


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बजाज ऑटो ने शुक्रवार 5 जुलाई को पुणे में दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम-125 लॉन्च की थी। - Dainik Bhaskar

बजाज ऑटो ने शुक्रवार 5 जुलाई को पुणे में दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम-125 लॉन्च की थी।

बजाज ऑटो ने अपनी CNG बाइक फ्रीडम-125 की कीमत में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है। बाइक का बेस ड्रम वैरिएंट 5 और मिड-स्पेक ड्रम LED वैरिएंट 10 हजार रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत अभी भी 1.10 लाख रुपए ही रखी गई है। कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 89,997 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।

बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक की कीमत में लॉन्च के 6 महीने के अंदर ही कटौती का ऐलान किया है। कंपनी बजाज फ्रीडम 125 को भारतीय बाजार में इसी साल 5 जुलाई को लॉन्च किया था। बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330km का माइलेज मिलेगा।

राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। बाइक के 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक लीक नहीं हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि CNG टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपए प्रति किलोमीटर आएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने CNG बाइक लॉन्च की थी…

बजाज फ्रीडम के लॉन्च इवेंट में नितिन गडकरी और राजीव बजाज

बजाज फ्रीडम के लॉन्च इवेंट में नितिन गडकरी और राजीव बजाज

बाइक में पेट्रोल और CNG के बीच शिफ्ट करने के लिए स्विच दिया गया है।

बाइक में पेट्रोल और CNG के बीच शिफ्ट करने के लिए स्विच दिया गया है।

CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज पूरी तरह गैस से भरने पर CNG टैंक का वजन 18kg होता है। कंपनी का दावा है कि CNG पर 100 किमी प्रति किलोग्राम और पेट्रोल का उपयोग करते समय 65kpl का माइलेज मिलता है। इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9.5 PS की पावर और 9.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है।

बजाज फ्रीडम 125 CNG से जुड़ी 6 बातें:

  • फ्रीडम 125 बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है। सीट की लंबाई 785 mm है।
  • CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है।
  • फ्रीडम 125 बाइक में 2kg का CNG टैंक सीट के नीचे प्लेस किया गया है।
  • बाइक में मजबूत ट्रेलिस फ्रेम और सेगमेंट फर्स्ट लिंक्ड मोनोशॉक शामिल हैं।
  • CNG बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल दिया गया है।
  • ये मिस्र, तंजानिया, कोलंबिया, पेरू, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में एक्सपोर्ट होगी।

अलग अलग सेगमेंट में भी CNG बाइक लाएगी बजाज बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने बताया, ‘कंपनी CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को टारगेट करेगी। बजाज का कहना है, ‘हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो बनाएंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइक शामिल होंगी।’

खबरें और भी हैं…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments