- Hindi Information
- Enterprise
- Baba Ramdev Claims Anti Ayurveda Cartel Focusing on Patanjali, Attempting To Injury Fame
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पतंजलि आयुर्वेद के फाउंडर बाबा रामदेव ने दावा किया है कि प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एंटी-आयुर्वेद कार्टेल (आयुर्वेद विरोधी गिरोह) पतंजलि को टारगेट किया जा रहा है। इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने यह बात कही है।
बाबा रामदेव ने कहा, ‘कॉरपोरेशन, फार्मास्युटिकल कंपनीज, इंटेलेक्चुअल और पॉलिटिशियंस का एक कार्टेल पतंजलि के खिलाफ काम कर रहा है। पतंजलि नेशनलिज्म और सेल्फ-प्राइड का प्रतीक है, जिसे यह कार्टेल डिस्ट्रॉय करना चाहता है।’
लोग ब्रांड के बारे में गलत जानकारी फैला रहे
रामदेव ने यह भी दावा किया कि लोग ब्रांड के बारे में गलत जानकारी भी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि की रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटीज के खिलाफ एक नरेटिव सेट किया गया है। हालांकि, उनका मानना है कि यह भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और यहां तक कि सरकार की आयुर्वेदिक फैसेलिटीज से भी बेहतर है।
रामदेव ने कहा, ‘लोग आयुर्वेद और नेचुरल प्रोडक्ट्स के बारे में पतंजलि की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हम इन्वेस्टर वैल्यू, डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्स, रिसर्च, इनोवेशन और ई-कॉमर्स को बढ़ाने के अपने उद्देश्यों पर फोकस कर रहे हैं। प्रीमियमाइजेशन भी अब हमारे लिए एक मुख्य फोकस एरिया होगा।’
तमाम बाधाओं और संघर्षों के बावजूद हम यहां तक पहुंचे हैं
रामदेव ने कहा, ‘तमाम बाधाओं और संघर्षों के बावजूद हम यहां तक पहुंचे हैं। हम यहां किसी फेवर के कारण नहीं पहुंचे हैं। हम यहां भारत के कंज्यूमर्स की वजह से हैं।”
पतंजलि का चौथी-तिमाही में मुनाफा 22% घटपतंजलि फूड्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 22% घटकर ₹206 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹264 करोड़ रहा था। पतंजलि ने 14 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए थे।
आय में सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी
फूड प्रोसेसिंग कंपनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 4.43% की बढ़ोतरी हुई है। FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹8,221 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹7,872 करोड़ रहा था।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 13.65% घटा
कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 13.65% घटकर ₹765 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा ₹886 करोड़ रहा था।
वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू ₹31,721 करोड़ रहा
वहीं कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर ₹31,721 करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹31,524 करोड़ रहा था। यानी रेवेन्यू में 0.62% की बढ़ोतरी हुई है।
