Friday, July 4, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsAUS vs WI 2nd Check: स्टीव स्मिथ फ्लॉप, उस्मान ख्वाजा ने बनाया...

AUS vs WI 2nd Check: स्टीव स्मिथ फ्लॉप, उस्मान ख्वाजा ने बनाया रिकॉर्ड, पर ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली


Final Up to date:

West Indies vs Australia 2nd Check: ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 286 रन पर सिमट गई. ग्रेनाडा के सेंट जॉर्ज में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन बारिश से खेल प्रभावित रहा. पहले दिन सिर्फ …और पढ़ें

स्टीव स्मिथ फ्लॉप, उस्मान ख्वाजा ने बनाया रिकॉर्ड, पर ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली

अल्जारी जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बैटर्स को आउट किया.

West Indies vs Australia 2nd Check: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 286 रन पर समेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया की हालत इससे भी खराब हो सकती थी लेकिन एलेक्स कैरी और बीयू वेबस्टर ने टीम को संभाल लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में एक समय 110 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. एलेक्स कैरी और बीयू वेबस्टर ने मैच में अर्धशतक लगाए. ओपनर उस्मान ख्वाजा के लिए भी यह मैच यादगार रहा. दूसरी ओर, चोट के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश से प्रभावित इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पहले टेस्ट में जेडन सील्स और शमार जोसेफ ने विकेटों की झड़ी लगाई थी. इस बार अल्जारी जोसेफ ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 15.5 ओवर के स्पेल में 61 रन देकर 4 विकेट झटके. जेडन सील्स ने दो विकेट अपने नाम किए. शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टनी ग्रीव्स ने एक-एक विकेट लिए.

छठे नंबर पर बैटिंग करने आए बीयू वेबस्टर ने 60 रन की पारी खेली. उन्हें सातवें नंबर के बैटर एलेक्स कैरी (63) का अच्छा साथ मिला. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के पार पहुंचाया. पैट कमिंस ने भी 17 रन की पारी खेली. नाथन लायन ने 11 और जोश हेजलवुड ने 10 रन बनाए. मिचेल स्टार्क (6), स्टीव स्मिथ के बाद टीम के दूसरे बैटर रहे जो दोहरी रनसंख्या नहीं छू सके. ग्रेनाडा के सेंट जॉर्ज में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन सिर्फ 66.5 ओवर का खेल हुआ.

उस्मान ख्वाजा.

उस्मान ख्वाजा ने भले ही 16 रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक पड़ाव पार कर लिया. ख्वाजा ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए. वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें बैटर हैं. 38 वर्षीय ख्वाजा ने 83 टेस्ट की 149 पारियों में यह कमाल किया है. उनके नाम 16 टेस्ट शतक हैं.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAffiliate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

residencecricket

स्टीव स्मिथ फ्लॉप, उस्मान ख्वाजा ने बनाया रिकॉर्ड, पर ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments