पंजीयन विभाग द्वारा शुरू किए गए नए सॉफ्टवेयर संपदा 2.0 को लेकर वकीलों का विरोध जारी है। सोमवार को पंजीयन से जुड़े अधिवक्ताओं ने पंजीयन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। वकीलों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ई-रजिस्ट्रेशन की न
.
अभी इसमें 32 दस्तावेज शामिल किए हैं। संपदा-2 में मूल रजिस्ट्री कौन सी रहेगी या मानी जाएगी, यह भी नहीं पता चलता। एक समय में एक से अधिक रजिस्ट्री निकल सकती है, ऐसे में किसे ओरिजनल माना जाएगा? रजिस्ट्री पर सील, हस्ताक्षर नहीं होंगे, साधारण कागज पर रजिस्ट्री होगी तो कई तरह की कानूनी दिक्कतें आएंगी।
संपदा-टू में चेक विवरण बार-बार डालना पड़ रहा है। किराएदारी दस्तावेज के पंजीयन में भी परेशानी आ रही है। गूगल मैप और निगम के नक्शों में अंतर भी आ रहा है। ऐसे में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में सबसे ज्यादा परेशानी आनी है। इस दौरान अधिवक्ता संदेश एकतारे, शारदा पांजरे, सरोज अग्रवाल, प्रमोद द्विवेदी, माधव कृष्ण अग्रवाल, प्रकाश वर्मा सहित अन्य वकील मौजूद थे।