Sunday, June 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBreaking NewsAs Soon As Bastar The Naxal Story Flopped Sudipto Left Vipul Shah...

As Soon As Bastar The Naxal Story Flopped Sudipto Left Vipul Shah Will Now Make His Own Films – Entertainment News: Amar Ujala


वैसे तो आम जीवन में ही ये कहावत खूब मशहूर है कि सफलता के बाप बहुत होते हैं लेकिन विफलता की मां कोई नहीं होती। लेकिन, सिने जगत में हर शुक्रवार बदलने वाली किस्मत के कारोबार में ये कहावत और सटीक लागू होती है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से करोड़ों रुपये की कमाई करने वाली निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की जोड़ी फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के फ्लॉप होने के बाद टूट गई है। सूत्र बताते हैं कि सुदीप्तो ने अपनी अलग फिल्म कंपनी खोल ली है और अपनी अगली फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है।




साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने सुदीप्तो सेन का नाम दुनिया भर में मशहूर कर दिया। केरल में हिंदू युवतियों के जबरिया धर्म परिवर्तन की ‘सच्ची’ कहानियों पर बनी इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा ओवरसीज में भी काफी सफलता मिली और इस फिल्म ने रिलीज के बाद अपनी लागत से 10 गुना कारोबार करते हुए करीब 340 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म की सफलता से प्रेरित होकर निर्माता विपुल शाह ने सुदीप्तो को अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के लिए भी साइन किया और इस फिल्म पर पानी की तरह पैसे बहाए।


लेकिन, फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ मां-बेटे की एक बेहतरीन कहानी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हफ्ते में ढेर हो गई। फिल्म का प्रचार एक पुलिस अफसर की कहानी के रूप में किया गया जबकि फिल्म में पुलिस अफसर बनीं अदा शर्मा का ज्यादा काम ही नहीं था। फिल्म के क्लाइमेक्स से आधे घंटे पहले अदा शर्मा का किरदार एकदम से हाशिये पर कर दिया गया। और, अभिनेत्री इंदिरा तिवारी के जिस किरदार ने फिल्म के मुख्य विलेन को परदे पर मारा, उन दोनो के बारे में दर्शकों को पहले से कुछ जानकारी ही नहीं थी। खराब मार्केटिंग और खराब निर्देशन के चलते एक अच्छी कहानी पर बनी ये फिल्म फ्लॉप हो गई। जबकि फिल्म की दोनों मुख्य अभिनेत्रियों ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।

Adah Sharma: दर्शकों से मिल रहे प्यार से खुश हैं अदा, द केरल स्टोरी, सनफ्लावर 2 और बस्तर को लेकर जाहिर की खुशी


अब पता चला है कि निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपना अलग दफ्तर खोल लिया है और अपनी अगली फिल्म के लिए लोगों से मुलाकातों भी शुरू कर दी हैं। सुदीप्तो की ये अगली फिल्म किस विषय पर बनेगी, इसकी जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन सूत्र बताते हैं कि सुदीप्तो इस बार कोई एजेंडा फिल्म बनाने की बजाय मानवीय संवेदनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, हालांकि इस फिल्म का मुख्य किरदार भी महिला का ही बताया जा रहा है।

Friday Releases: इस संकट के चलते ‘जेएनयू’ की रिलीज फिर टली, बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ-गरिमा की इकलौती ‘दुकान’


सुदीप्तो सेन का नाम फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से पहले हिंदी सिनेमा के दर्शकों में से गिनती के ही लोगों ने सुना था। इस फिल्म की जबर्दस्त कामयाबी को भी मुंबई में पुरस्कार बांटने वाली संस्थाओं ने स्वीकार नहीं किया। इस साल बंटे फिल्मफेयर पुरस्कारों की किसी भी श्रेणी में ये फिल्म नामित तक नहीं हुई। अब उनकी दूसरी फिल्म के पहले हफ्ते में ही फ्लॉप हो जाने के बाद निर्माता विपुल शाह के साथ उनका कोई अगला प्रोजेक्ट बनेगा भी, इसमें संदेह है। विपुल शाह बतौर निर्देशक अपनी वापसी का एलान पहले ही कर चुके हैं।

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ का हुआ रोका, जानें कौ हैं देसी गर्ल की होने वालीं भाभी?




Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments