Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesDelhiArvind Kejriwal ED Case LIVE Update; AAP Atishi BJP Joining Offer |...

Arvind Kejriwal ED Case LIVE Update; AAP Atishi BJP Joining Offer | Delhi Liquor Scam | शराब घोटाले में ED का HC में जवाब: कहा- AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की, गोवा चुनाव में 45 करोड़ खर्च किए


  • Hindi News
  • National
  • Arvind Kejriwal ED Case LIVE Update; AAP Atishi BJP Joining Offer | Delhi Liquor Scam

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ED ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।​​​​​​ - Dainik Bhaskar

ED ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।​​​​​​

शराब नीति केस में ED ने मंगलवार (2 अप्रैल) की शाम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। ED ने कोर्ट को बताया आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब घोटाले के रुपयों का सबसे ज्यादा फायदा मिला है।

ED ने कहा कि AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया है। पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में शराब घोटाले के लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च किए। ये अपराध PMLA 2002 की धारा 70 के तहत आते हैं।

जांच एजेंसी ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को 9 समन भेजकर मामले की जांच में सहयोग करने के कई मौके दिए। हालांकि, केजरीवाल ने जानबूझकर एजेंसी के आदेश को नहीं माना। वे हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर जांच में शामिल नहीं हुए।

केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल
तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ 23 मार्च को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने 27 मार्च को ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा था। मामले पर 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को भी चुनौती दी है। दरअसल, उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा था, जिसे बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाया गया। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया।​​​​​​

AAP विधायक सुनीता केजरीवाल से बोले- CM इस्तीफा न दें, जेल से सरकार चलाएं

सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत समेत सभी आप विधायक सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचे।

सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत समेत सभी आप विधायक सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचे।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मंगलवार दोपहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। विधायकों ने सुनीता को दिल्ली CM के नाम एक संदेश दिया। विधायकों ने कहा कि केजरीवाल किसी भी हालत में इस्तीफा न दें, जेल से सरकार चलाएं।

इससे पहले सुबह 10 बजे दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया- ‘मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। मुझसे कहा गया है कि आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।’

आतिशी ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी। उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा। मेरे अलावा AAP सांसद राघव चड्‌ढा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है।

अपडेट्स

05:09 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

आतिशी ने कहा- कोर्ट में कल ED ने डेढ़ साल पुराने स्टेटमेंट का जिक्र किया

आतिशी ने कहा- ED ने कल मेरा और सौरभ भारद्वाज का नाम कोर्ट में लिया। उस बयान के आधार पर जो ईडी और सीबीआई के पास पिछले डेढ़ साल से है। ये स्टेटमेंट ईडी की चार्जशीट में भी है। कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है?

वजह यह है कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद आम आदमी पार्टी एक है और मजबूत है। अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।

05:00 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

भाजपा ने कहा- जानकारी देने वाले का नाम बताएं, वर्ना पुलिस में शिकायत करेंगे

QuoteImage

AAP के लोग रोज नई-नई मनोहर कहानियां सुनाते हैं। आतिशी उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसने ये जानकारी दी। वर्ना हम सीधे पुलिस के पास जाएंगे और शिकायत करेंगे।- हरीश खुराना, भाजपा नेता

QuoteImage

04:57 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तारी राष्ट्रपति शासन लगाने का आसान तरीका

QuoteImage

केजरीवाल इस्तीफा दे देते हैं तो भाजपा के लिए आसान SOP तैयार हो जाएगी। ED के माध्यम से हर विपक्षी मुख्यमंत्री के ऊपर केस कर दो और गिरफ्तार कर लो। कहो कि संवैधानिक संकट है, राष्ट्रपति शासन लागू करेंगे। इससे आसान तरीका उनके लिए और क्या हो सकता है। -आतिशी मार्लेना

QuoteImage

04:56 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत

आतिशी ने कहा- केजरीवाल जी को सजा नहीं मिली है, चार्जशीट भी नहीं हुए हैं। इस देश का संविधान कहता है कि कोई व्यक्ति चीफ मिनिस्टर नहीं रह सकता, अगर वो अपने हाउस की मेजॉरिटी नहीं एन्जॉय करता। अरविंद केजरीवाल के पास पूर्ण बहुमत है। उनके इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है।

04:55 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

रामलीला मैदान की रैली देखकर भाजपा डरी

आतिशी ने कहा- हर व्यक्ति जिसे आप जेल में डालेंगे, उसकी जगह 10 और लोग अरविंद केजरीवाल की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएंगे। अब भाजपा को लग रहा है कि शीर्ष लीडरशिप जेल में होने के बावजूद AAP अभी भी जमीन पर मजबूती से लड़ रही है। रामलीला मैदान की रैली में जनसैलाब देखकर उन्हें समझ में आया कि AAP की नेक्स्ट लीडरशिप को गिरफ्तार करना पड़ेगा।

04:45 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी

आतिशी मार्लेना

आतिशी मार्लेना

मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी। उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा। आज इस मंच के माध्यम से भाजपा को ये बताना चाहती हूं कि हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, भगत सिंह के चेले हैं। जब तक AAP के हर नेता, हर विधायक और हर कार्यकर्ता की आखिरी सांस बची है तो हम देश और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

04:45 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

आतिशी ने कहा- भाजपा हमारा मोराल डाउन करना चाहती है

आतिशी ने कहा- उन्होंने उम्मीद की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट जाएगी और उसका मोराल गिर जाएगा। संडे को रामलीला मैदान में सभा के बाद लाखों लोग आए। 10 दिन तक सड़क पर चले संघर्ष के बाद उन्हें लगा कि इतना काफी नहीं है। आने वाले दिनों में बाकी बड़े नेताओं को जेल में डाला जाएगा।

04:44 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

4 और नेताओं को गिरफ्तार करवाएगी भाजपा

आतिशी ने कहा- पहले सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब भाजपा का ये इरादा है कि आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वो आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करने वाले हैं। मुझे गिरफ्तार करेंगे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे।

04:41 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

आतिशी का दावा- भाजपा ने मुझे पार्टी जॉइन करने के अप्रोच किया

AAP की मंत्री आतिशी ने दावा किया- भाजपा ने मेरे बहुत व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया। उन्हें लगा कि मैं भाजपा जॉइन कर अपना पॉलिटिकल करियर बचा लूं। अगर नहीं की तो आने वाले एक महीने में मुझे ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।करीबी व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने अपना मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी और उसके सभी नेताओं को वो कुचलना चाहते हैं और खत्म करना चाहते हैं।

04:29 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

तिहाड़ में केजरीवाल का रूटीन

04:28 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

तिहाड़ के जेल नंबर 2 के बैरक में केजरीवाल

1 अप्रैल को दूसरी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ED ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। वे तिहाड़ के जेल नंबर 2 में अकेले रहेंगे।

कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल।

कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल।

कोर्ट में पेशी से पहले अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- ये जो हो रहा है, ये ठीक नहीं हो रहा है। केजरीवाल की पेशी के दौरान उनकी पत्नी सुनीता, मंत्री आतिशी मार्लेना और मंत्री सौरभा भारद्वाज भी कोर्ट पहुंचे थे। ED ने कोर्ट में दावा किया- केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को विजय नायर रिपोर्ट करता था।

ED ने कहा कि केजरीवाल हमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। अपने फोन का पासवर्ड शेयर नहीं कर रहे। इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। केजरीवाल ने कोर्ट से मांग की कि जेल में मुझे 3 किताबें दी जाएं- गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड। पूरी खबर पढ़ें….

04:27 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

ED ने केजरीवाल को 21 मार्च की रात अरेस्ट किया था

पूरा घटनाक्रम 21 मार्च 2024 का है।

पूरा घटनाक्रम 21 मार्च 2024 का है।

04:27 AM2 अप्रैल 2024

  • कॉपी लिंक

क्या है शराब नीति घोटाला

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments